Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Janmashtami shringar: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के श्रृंगार में इन चीजों को शामिल करें

Janmashtami shringar: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के श्रृंगार में इन चीजों को शामिल करें

Janmashtami: श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन भक्त पूरे श्रद्धाभाव के साथ व्रत रखते और विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Janmashtami&nbsp;</p></div>
i

Janmashtami 

(फोटो: PTI)

advertisement

Krishna Janmashtami 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) बुधवार, 6 सितम्बर, 2023 को मनाई जाएगी. पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन भक्त पूरे श्रद्धाभाव के साथ व्रत रखते और विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं.

जन्माष्टमी पर रात्रि जागरण का आयोजन होता है, झांकी तैयार की जाती है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण की तरह तैयार किया जाता जो श्रीकृष्ण के बचपन की अठखेलियों का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बाल गोपाल के श्रृंगार में किन-किन चीजों को सम्मिलित करते हैं.

Janmashtami Shri Krishna Shringar: जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का श्रृंगार

जन्माष्टमी के अवसर पर बाल गोपाल का श्रृंगार करने से पूर्व बाल गोपाल की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया जाता है और नए स्वच्छ वस्त्र पहनाए जाते हैं, इसके बाद श्रृंगार किया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाथों में बांसुरी

बांसुरी का जिक्र आते ही मन में श्रीकृष्ण की याद हो आती है. ऐसे में बाल गोपाल का श्रृंगार बांसुरी के बिना अधूरा है.

आभूषण पहनाएं

बाल गोपाल को आभूषण पहनाए जाते हैं वो सोने या चांदी के भी हो सकते हैं. इन आभूषणों में बाजूबंद, कड़े, कानों की बालियां या कुंडल (Kundal) हो सकते हैं. पायल और कमरबंध भी बाल गोपाल को पहनाने शुभ माने जाते हैं.

वस्त्रों में क्या-क्या शामिल

बाल गोपाल को जो वस्त्र पहनाए जाते हैं उनका विशेषकर ध्यान रखा जाता है. इन वस्त्रों में हरे, लाल, और पीले रंग के वस्त्र अत्यधिक शुभ माने जाते हैं. इसके अलावा मोरपंख या फूलों से बने वस्त्र (Clothes) भी पहनाए जा सकते हैं.

मोर मुकुट

बाल गोपाल के सिर पर मोर मुकुट पहनाया जाता है. मोर मुकुट को बाल गोपाल का अभिन्न अंग भी माना जाता है और श्रृंगार सामग्री में मुख्य रूप से इसे शामिल किया जाता है.

केसर चंदन

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के माथे पर केसर चंदन का टीका अवश्य लगाएं, इससे शीतलता आती है.

Krishna Janmashtami Special Bhog: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को क्या भोग लगाएं

माखन-मिश्री भोग- जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग जरूर लगाए, ये उन्हें बहुत प्रिय है.

धनिया पंजीरी- भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर उन्हें धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है. ये भोग धनिया पंजीरी पाउडर,घी, कटे हुए बादाम, किशमिश, काजू और मिश्री के साथ बनाया जाता है.

मखाना पाग- 21 मखाना पाग एक पारंपरिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बनने वाला भोग है. मखाना के साथ घी, दूध और चीनी से बना, मखाना पाग छप्पन भोग का हिस्सा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT