Kaal Bhairav Jayanti 2022: काल भैरव जयंती की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Kaal Bhairav Jayanti 2022: भक्त इस दिन बाबा भैरव के लिए व्रत रखते व पूजा करते हैं.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kaal Bhairav Jayanti 2022</p></div>
i

Kaal Bhairav Jayanti 2022

फोटो-(Istock)

advertisement

Kaal Bhairav Jayanti 2022: काल भैरव जयंती हर महीने कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती हैं, इसे कालाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार काल भैरव जंयती आज 16 नवंबर 2022 बुधवार को मनाई जा रही हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काल भैरव भगवान शिव के रौद्र रूप हैं. इस चलते मार्गशीर्ष मास के कृष्ण की अष्टमी तिथि काल भैरव जयंती के रूप में मनाई जाती है. भक्त इस दिन बाबा भैरव के लिए व्रत रखते व पूजा करते हैं.

मान्यता हैं काल भैरव के प्रसन्न होने पर भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती हैं और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते हैं ऐसे में हम आपके लिए मैसेज कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.

Kaal bhairav Jayanti Wishes images 2022 Happy Bhairava Ashtami Status For Whatsapp

1. सारा ब्रह्मांड झुकता है जिसकी शरण में,

मेरा प्रणाम है उन काल भैरव के चरण में.

काल भैरव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

2. बाबा काल भैरव से छुप जाएँ,

मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं,

उनकी भक्ति से ही है मेरी पहचान

वरना मेरी कोई औकात नहीं

काल भैरव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. गुरूर को दूर रखते है,

काल भैरव के भक्त है

भक्ति का सुरूर रखते है.

काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं

4. धन, दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,

बाबा काल भैरव को मानने वाला निखर जाता है.

श्री काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं

5. इस काल भैरव जयंती पर हम कामना करते है

आप और आपके परिवार को सुख, सम्रद्धि और शांति मिले

काल भैरव जयंती/अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

6. टेक दो माथा “मेरे काल भैरव” के चरणों में

नसीब का बंद ताला खुल जायेगा

जो नहीं भी माँगा होगा आपने

काल भैरव के दर पे सब मिल जाएगा

काल भैरव जयंती/अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT