Karwa Chauth Sargi: सरगी के बिना अधूरा है करवा चौथ,पढ़ें पूरी विधि

विवाहित महिलाएं सास की तरफ से गई सरगी को खाकर अपने करवा चौथ व्रत की शुरूआत करती हैं.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Karwa Chauth 2019 Sargi:  करवा चौथ 17 अक्टूबर को है.
i
Karwa Chauth 2019 Sargi:  करवा चौथ 17 अक्टूबर को है.
(फोटो: iStock)

advertisement

करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) 17 अक्टूबर को है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस व्रत की शुरुआत के लिए सास अपनी बहुओं को सूर्योदय से पहले सरगी देती हैं. सरगी में सेंवई, फल, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, मठरी, आलू से बनी हुई कोई चीज और पूरी होती है. विवाहित महिलाएं सास की तरफ से गई सरगी को खाकर अपने करवा चौथ व्रत की शुरुआत करती हैं. सरगी का अर्थ होता है- सदा सुहागन रहो.

अगर आप भी इस साल अपनी बहु को करवा चौथ के मौके पर पहली बार सरगी देने जा रही हैं, और जानना चाहती है कि आखिर सरगी को कैसे बनाएं? हम आपको बता रहे सरगी बनाने की पूरी विधि-

सरगी बनाने की साम्रगी

  1. सेवई: 250 ग्राम
  2. देसी घी: 50 ग्राम
  3. गाढ़ा दूध: 1 लीटर
  4. चीनी: 200 ग्राम
  5. केसर: 3-5 रेशे
  6. ड्राई फ्रूट्स (बादाम, पिस्ता, काजू): 2 बड़े चम्मच
  7. इलायची कुटी हुई: 2
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरगी बनाने की विधि

  1. सरगी बनाने के लिए एक कढ़ाई में कम आंच पर घी गर्म कर लें. फिर सेंवई डालकर सुनहरा होने तक भून लें. बीच-बीच में चमचे से चलाते रहें, ताकि जले नहीं. इसके बाद इसमें कुटी हुई इलायची और दूध डालकर चमचे से चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं.
  2. जब इसमें उबाल आने लगे तो आंच को कम कर दें. कम से कम 10 मिनट तक कम आंच पर ही पकाएं ताकि सेंवई अच्छे से दूध सोख ले. इसके बाद सेंवई को आंच से उतार दें. मेवे और केसर के रेशों से सजाएं.
  3. अब गर्मागर्म परोसें.

करवा चौथ पर शुभ संयोग

इस साल का करवा चौथ बेहद खास है. 70 साल बाद करवा चौथ पर इस बार शुभ संयोग बन रहा है. इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग होना करवा चौथ को अधिक मंगलकारी बना रहा है.

ज्योतिषियों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्याभामा योग इस करवा चौथ पर बन रहा है. ऐसे में पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए यह संयोग उत्तम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2019,04:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT