advertisement
Kedarnath Helicopter Bookings 2023: चारधाम यात्रा में केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आज से प्रारंभ हो गई है. केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालु पहले चरण की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए पहले फेज में 25 से 30 अप्रैल तक टिकटों की बुकिंग होगी.
अगर आप बुकिंग कराना चाहते है तों आप heliyatra.irctc.co.in के जरिए ऑनलाइन केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कर सकते हैं. केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग से पहले यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा. अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है, तो आप हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे.
बुकिंग के लिए सबसे पहले श्रद्धालुओं को लॉग इन आईडी बनानी होगी.
फिर बुकिंग के लिए प्रोफाइल खुलेगी.
श्रद्धालु हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरेंगे.
साथ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और जानकारी देनी होगी.
फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
वैरिफाई कराने के बाद श्रद्धालुओं को ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं, तो ध्यान दें एक बार में एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग ही करा सकता है. अगर आप समूह में यात्रा कर रहे हैं, तो आप एक बार में 12 सीट ही बुक करा सकते हैं.
अगर आपने केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग कराई है और आप हेलीकॉप्टर में बैठने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इससे पहले आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. बिना क्यूआर कोड स्कैन किए आप हेलीपैड में नहीं बैठ पाएंगे.
हेलीकॉप्टर सेवा का गुप्तकाशी से केदारनाथ तक का किराया 3870 रुपये है. अगर आप गुप्तकाशी से आना जाना करते हैं तो आपको 7740 रुपये देने होंगे. इसी तरह फाटा से केदारनाथ तक का एक तरफ का किराया 2750 रुपये और दोनों तरफ का किराया 5500 रुपये है. सिरसा से केदारनाथ तक का किराया 2749 रुपये और दोनों तरफ का कुल किराया 5498 रुपये है.
केदारनाथ धाम यात्रा 2023 के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से बुक की जा सकती. इसके अलावा तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट registerandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना आवश्यक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)