Chandra Grahan 2020: चंद्र ग्रहण भारत के साथ कहां कहां दिखेगा  

इस ग्रहण का कुल समय तकरीबन पौने तीन घंटे कहा जा रहा है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Lunar Eclipse 2020: चंद्र ग्रहण भारत के साथ कहां कहां दिखेगा
i
Lunar Eclipse 2020: चंद्र ग्रहण भारत के साथ कहां कहां दिखेगा
(फोटो: Pixabay)

advertisement

तीसरा चंद्रग्रहण 5 जुलाई रविवार को लगाने जा रहा है. इस साल जून के महीने में देशभर के लोगों को एक साथ दो ग्रहण देखने को मिले. जून के महीने की शुरुआत में सबसे पहले 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था. इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था और सभी लोगों द्वारा टीवी पर इसे देखा भी गया था.

5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी है. यह लगातार तीसरा साल है, जब गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इससे पहले 2019 और 2018 में भी गुरु पूर्णिमा के ही दिन चंद्र ग्रहण लगा था.

कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?

5 जुलाई को लगने वाला यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्रग्रहण मुख्य रूप से यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पैसिफिक और अंटार्टिका में दिखाई देगा. वहां के लोग इस चंद्र ग्रहण को देख सकेंगें. इस ग्रहण का कुल समय तकरीबन पौने तीन घंटे कहा जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंद्रग्रहण का सूतक काल

यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसी स्थिति में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. मान्यता है कि चंद्रग्रहण लगाने के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू होता है लेकिन यह चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है इसलिए इसमें सूतक काल नहीं माना जायेगा क्योंकि उपछाया चंद्रग्रहण में सूतक काल को मान्यता नहीं दी जाती है.

उपछाया ग्रहण क्या है

5 जुलाई को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. उपछाया ग्रहण को वास्तविक चंद्र ग्रहण नहीं माना जाता है. हर चंद्र ग्रहण के शुरू होने से पहले चंद्रमा धरती की उपछाया में अवश्य प्रवेश करता है, जिसे चंद्र मालिन्य कहा जाता है. उसके बाद ही चंद्रमा धरती की वास्तविक छाया में प्रवेश करता है, तभी उसे चंद्रग्रहण कहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT