advertisement
Magh Gupt Navratri 2022: हिंदी पंचांग के अनुसार, एक साल में चार नवरात्र पड़ते है. इनमें दो गुप्त नवरात्रि होते है जिन्हें माघ और आषाढ़ के महीने में मनाया जाता है. वहीं, दूसरे दो नवरात्र चैत्र और अश्विन के महीने में मनाए जाते है.
इस साल माघ महीने के गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी से प्रारंभ हो रहें हैं जो 10 फरवरी को समाप्त होंगे. गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों तक देवियों की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में अपनी मनोकामनाएं गुप्त रखनी चाहिए. गुप्त नवरात्रि में तंत्र-मंत्र और सिद्धि प्राप्त करने का विषेश महत्व माना गया है.
माघ घटस्थापना बुधवार, 2 फरवरी, 2022 के दिन
घटस्थापना मुहूर्त - 07:09 AM से 08:31 AM
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - 01 फरवरी, 2022 को 11:15 AM बजे से
प्रतिपदा तिथि समाप्त - 02 फरवरी, 2022 को 08:31 AM बजे तक
2 फरवरी को द्वितीया तिथि, मां शैलपुत्री और ब्रह्मचारणी की पूजा की जाएगी.
3 फरवरी को तृतीया तिथि, मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाएगी.
4 फरवरी को चतुर्थी तिथि, मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाएगी.
5 फरवरी को पंचमी तिथि, मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाएगी.
6 फरवरी को षष्ठी तिथि, मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाएगी.
6 फरवरी को सप्तमी तिथि, मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाएगी.
7 फरवरी को सप्तमी तिथि, मां दुर्गा के काली स्वरूप की पूजा की जाएगी.
8 फरवरी को अष्टमी तिथि, मां दुर्गा के महा गौरी स्वरूप की पूजा की जाएगी.
9 फरवरी को नवमी तिथि, मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)