महाशिवरात्र‍ि 13 या 14 फरवरी को? दुविधा अभी ही दूर कर लीजिए

महाशिवरात्र‍ि को लेकर काशी-विश्‍वनाथ पंचांग में प्रामाणिक जानकारी दी गई है. 

अमरेश सौरभ
धर्म और अध्यात्म
Updated:
महाशिवरात्र‍ि पर रुद्राभिषेक का खास महत्‍व होता है
i
महाशिवरात्र‍ि पर रुद्राभिषेक का खास महत्‍व होता है
(Photo: PTI)

advertisement

महाशिवरात्र‍ि को लेकर शिवभक्‍तों का उत्‍साह अभी से ही देखते बन रहा है. भोलेशंकर की स्‍तुति और भजन हर ओर सुनाई पड़ने लगे हैं. लेकिन लोगों के बीच एक दुविधा देखी जा रही है. लोग जानना चाहते हैं कि इस बार महाशिवरात्र‍ि 13 फरवरी को है या 14 को. साथ ही कब व्रत-उपवास किस दिन किया जाए.

वैसे महाशिवरात्र‍ि फाल्‍गुन मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार चतुर्दशी 13 और 14 फरवरी, दोनों ही तारीख को पड़ रही है. इसलिए महाशिवरात्र‍ि दोनों ही दिन मनाई जाएगी.

(Photo: Reuters)

इस तरह के सवालों के प्रामाणिक जवाब के लिए सीधे पंचांग का सहारा लेना उचित रहता है. इस बार की महाशिवरात्र‍ि को लेकर काशी-विश्‍वनाथ पंचांग में स्‍पष्‍ट जानकारी मिलती है. पंचांग में लिखा है:

13 फरवरी, मंगलवार रात 10:22 बजे के बाद चतुर्दशी तिथि‍ लग जाएगी, जो 14 फरवरी, बुधवार की रात 12:17 बजे तक रहेगी. शास्‍त्रों में प्रदोष और अर्धरात्र‍ि में व्‍याप्‍त चतुर्दशी को ज्‍यादा महत्‍व दिया गया है. इस स्‍थ‍िति में महाशिवरात्र‍ि का व्रत 13 और 14 फरवरी, दोनों ही दिन किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाशिवरात्र‍ि को नियमपूर्वक व्रत करने वालों और निराहार रहने वालों के लिए पारण की भी जानकारी दी गई है.

13 फरवरी को महाशिवरात्र‍ि का व्रत रखने वाले 14 फरवरी को सुबह पारण करेंगे. 14 फरवरी को व्रत रखने वाले उसी दिन शाम को चतुर्दशी तिथि‍ में पारण कर लेंगे.

महाशिवरात्र‍ि को लेकर पुराणों में कई कथाएं मिलती हैं. सबसे प्रचलित मान्‍यता यह है कि फाल्‍गुन कृष्‍ण चतुर्दशी की अर्धरात्र‍ि में पृथ्‍वी पर ज्‍योतिर्लिंग का प्रादुर्भाव हुआ था. (ईशान संहिता )

(Photo: PTI)

पूजा का सही समय क्‍या है?

जैसा कि नाम से ही साफ है, शिवरात्र‍ि का संबंध रात्र‍ि से है. महाशिवरात्र‍ि पर जागरण रातभर चलता है. वैसे इनकी पूजा आठों पहर करने का विधान है. मंदिरों में भक्‍तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगती है. शिवलिंग की पूजा का क्रम लगातार चलता रहता है.

महाशिवरात्र‍ि जैसे पावन अवसर पर भक्‍त किसी भी समय पूजा कर सकते हैं. इस बड़े मौके के लिए किसी खास मुहूर्त का इंतजार करना जरूरी नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Feb 2018,04:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT