advertisement
महाशिवरात्रि को लेकर शिवभक्तों में विशेष उत्साह है. शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. लोग भोलेशंकर को प्रसन्न करने के लिए उन्हें तरह-तरह की चीजें अर्पित कर रहे हैं. लेकिन शिव के बारे में सबसे खास बात ये है कि वे केवल भाव के भूखे हैं. अगर भावना सच्ची हो, तो वे भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.
सनातन धर्म के ग्रंथों में शिव की कई स्तुतियां हैं, लेकिन इनमें तुलसीदास का लिखा 'रुद्राष्टकम्' सबसे सुंदर और मनोहारी है
पूरी स्टोरी पढ़ें:शिव को प्रसन्न करने के लिए ‘रुद्राष्टकम्’ से सुंदर और क्या होगा
‘आग बहे तेरी नस में, तुझसा कहां कोई जग में...’ फिल्म ‘शिवाय’ का यह गाना आज के दिन के लिए एक दम परफेक्ट है. आज महाशिवरात्रि है. पूरे देश में लोग धूमधाम से शिव को खुश करने के लिए जल से भरा कलश लेकर लाइनों में लगे हैं.
लेकिन अगर आप मंदिर नहीं जा सके हैं और महाशिवरात्रि सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कम से कम अपनी म्यूजिक प्ले लिस्ट अपडेट कर लीजिए. गाने ढूंढने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह काम आपके लिए हमने कर दिया है. पूरी स्टोरी पढ़ें...
महाशिवरात्रि के दिन हिंदू धर्म को मानने वाले शंकर नाम के एक ऐसे देवता की आराधना करते हैं, जो अपनी छवि में पारंपरिक देवताओं से बिल्कुल अलग हैं. पौराणिक ग्रंथों में देवताओं को बेहद वैभवशाली दिखाया गया है. हरेक देवता आभूषण और मुकुट धारण किए हैं. उनके शक्तिशाली वाहन हैं. जैसे विष्णु का गरुड़ और सूर्य का सात घोड़े वाला रथ. इंद्र का वाहन ऐरावत नाम का हाथी है. पूरी स्टोरी पढ़ें...
सनातन धर्म मानने वालों, खासकर शिवभक्तों को महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल महाशिवरात्रि 13-14 फरवरी को मनाई जानी है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना से भोलेनाथ भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं. पूरी स्टोरी पढ़ें...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)