महावीर जयंती 2019: इस खास मौके पर दोस्तों को ऐसे करें विश

Mahavir Jayanti Wishes 2019: महावीर जयंती पर दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Mahavir Jayanti Whatsapp Wishes 2019: महावीर जयंती पर दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं
i
Mahavir Jayanti Whatsapp Wishes 2019: महावीर जयंती पर दोस्तों को ऐसे दें शुभकामनाएं
(फोटो:apkpure)

advertisement

जैन समुदाय के बीच महावीर जयंती बहुत ही धूम-धाम से मनाई जाती है. इस दिन भगवान महावीर का जन्म हुआ था. कई जगह ये पर्व को महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के नाम से लोकप्रिय है. इस दिन मंदिरों में भगवान महावीर की मूर्ति का विशेष रूप से अभिषेक होता है. इसके बाद मूर्ति को रथ पर स्थापित कर, जुलूस निकाला जाता है. ये कठिन तपस्या से जीवन पर विजय प्राप्त करने का त्योहार है.

कोई भी त्योहार हो, आजकल लोग वॉट्सऐप, फेसबुक या दूसरी किसी सोशल साइट पर ही एक-दूसरे को विश करते हैं. इसलिए आज हम आपको महावीर जयंती के मौके पर कुछ वॉट्सऐप मैसेज, कोट्स और स्टेटस बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजकर इस त्योहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mahavir Jayanti 2019 Wishes: वॉट्सऐप पर दें शुभकामनाएं

इनसे सीखो:

सेवा- श्रवण कुमार से, मित्रता- कृष्ण भगवान से, मर्यादा-श्रीराम से, लक्ष्य-एकलव्य से , अहिंसा- गौतम बुद्ध से, तपस्या- महावीर से

Happy Mahavir Jayanti 2019!

क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतें, कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

अरिहंत की बोली, सिद्धों का सार, आचार्यों का पाठ, साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार...

मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार

भगवान महावीर:

तू करता वो है जो तू चाहता है, पर होता है वो जो मैं चाहता हूं, तू वो कर जो मैं चाहता हूं, फिर वो होगा जो तू चाहता है.

Happy Mahavir Jayanti!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Apr 2019,07:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT