मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की इन मैसेज से दें बधाई

Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की इन मैसेज से दें बधाई

Mahavir Jayanti 2024 Wishes: वर्तमान शासन नायक श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा हैं. भगवान के जन्म कल्याण दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई दे सकते हैं.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mahavir janma kalyanak Wishes&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

Mahavir janma kalyanak Wishes  

(फोटो:apkpure)

advertisement

Mahavir Janma Kalyanak 2024 Wishes & Quotes in Hindi: चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जैन (Jainism) धर्म के 24वें तीर्थंकर (Tirthankara) वर्तमान शासन नायक श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा हैं. इस दिन सुबह प्रात: काल की बेला में जैन मंदिरों के अंदर भगवान महावीर का पूजन, अभिषेक व लाडूं चढ़ाया गया और इसके साथ ही देश के सभी शहरों में भगवान महावीर स्वामी (Mahavir Swami) की शोभायात्रा निकाली जा रही है.

Mahavir Jayanti 2024 Image, Wishes

महावीर स्वामी का जन्म बिहार के वैशाली कुंड ग्राम में हुआ था. भगवान महावीर को बचपन में 'वर्धमान' नाम से जाना जाता था. इनके पिता का नाम महाराज सिद्धार्थ और माता का नाम त्रिशला था. भगवान महावीर ने पांच सिद्धांत बताए, जो समृद्ध जीवन और आंतरिक शांति की ओर ले जाते हैं, यह सिद्धांत हैं- अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह है.

महावीर स्वामी ने जीवन में कई उपदेश दिए हैं. उनका मानना था कि मनुष्य को कभी भी असत्य के मार्ग पर नहीं चलना चाहिए और जितने भी जीव इस दुनिया में हैं, उन पर कभी भी हिंसा नहीं करनी चाहिए. हम आपके लिए भगवान महावीर के उपदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर महावीर भगवान के जन्म कल्याण दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई दे सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mahavir Jayanti 2024 Wishes, Quotes and Messages: महावीर भगवान के जन्म कल्याण दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई

1. अरिहंत की बोली

सिद्धों का सार

आचार्यों का पाठ

साधुओं का साथ

अहिंसा का प्रचार

मुबारक हो महावीर जयंती का त्यौहार

2. महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं

जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है

नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं

यह जैन धर्म महान है.

Happy Mahavir Jayanti

3. अरिहंत की बोली

सिद्धों का सार

आचार्यों का पाठ

साधुओं का साथ

अहिंसा का प्रचार

Happy Mahavir Jayanti

4. भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,

बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे

करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,

भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

5. क्रोध को शांति से जीतें,

दुष्ट को साधुता से जीतें,

कृपण को दान से जीतें

और असत्य को सत्य से जीतें

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

6. सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने

मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने

अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने

जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने

Happy Mahavir Jayanti

7. सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा

नवकार हमारी शान है

महावीर जैसा नायक पाया

जैन हमारी पहचान है.

Happy Mahavir Jayanti

8. हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो

घृणा से विनाश होता है.

Happy Mahavir Jayanti

9. महावीर जिनका नाम है

पलीताना जिनका धाम है

अहिंसा जिनका नारा है

ऐसे त्रिशला नंदन को

लाख प्रणाम हमारा है.

Happy Mahavir Jayanti

10. सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाओं

भगवान महावीर के उपदेश जग में फैलाओं.

Happy Mahavir Jayanti

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT