Masik Shivratri इस दिन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री व महत्व

Masik Shivratri 2021: शिवरात्रि के दिन देवों के देव महादेव की विधि विधान से पूजा की जाती है.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
Masik Shivratri 2021 Date Shubh Muhurat: मासिक शिवरात्रि कब? जानें शुभ मुहूर्त 
i
Masik Shivratri 2021 Date Shubh Muhurat: मासिक शिवरात्रि कब? जानें शुभ मुहूर्त 
(फोटो: istock)

advertisement

Masik Shivratri 2021: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार मासिक शिवरात्रि 10 अप्रैल, शनिवार को पड़ रही है.

शिवरात्रि के दिन देवों के देव महादेव की विधि विधान से पूजा की जाती है. उनके साथ ही माता पार्वती की भी आराधना की जाती है.

Masik Shivratri 2021: चैत्र मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त

चैत्र चतुर्दशी आरंभ- 10 अप्रैल 2021 शनिवार की सुबह 4 बजकर 27 मिनट से 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार सुबह 06 बजकर 03 मिनट तक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि की पूजा की तैयारियां त्रयोदशी से शुरू हो जाती हैं. इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा और मासिक शिवरात्रि करने का संकल्प लें. चतुर्दशी के दिन सुबह उठकर स्नान कर शिव जी को बेलपत्र, भांग , धतूरा, आक के पत्ते, दूध और गंगाजल का अभिषेक करें. इस दिन शिव पुराण और महामृत्युंजय जाप करने से बहुत शुभ होता है. इस दिन भक्त निराधर व्रत रखते हैं.

Masik Shivratri 2021: शिवरात्रि का महत्व

शिवरात्रि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के आधार पर इस दिन भगवान शिव ने साकार स्वरूप धारण किया था. इस दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती परिणय सूत्र में बंधे थे. शिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती का महामिलन हुआ था. इस वजह से ही शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. कहा जाता है शिवरात्रि के दिन पूजा करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT