Nag Panchami 2019 Wishes: करीबियों को नाग पंचमी की यूं दें बधाई 

हम आपको कुछ ऐसे मैसेज दे रहे हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Happy Nag Panchami 2019 Wishes in Hindi: नाग पंचमी पर करें विश
i
Happy Nag Panchami 2019 Wishes in Hindi: नाग पंचमी पर करें विश
(फोटो: istock)

advertisement

सावन का महीना चल रहा है और आज नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सांपों को दूध पिलाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. इसके अलावा कहा जाता है कि Nag Panchami वाले दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में से सर्प दोष दूर हो जाते हैं. शिव भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं.

लोग शिव जी के इस दिन पर एक-दूसरे को बधाई देते हैं. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे मैसेज दे रहे हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

Happy Nag Panchami 2019: दोस्तों को यूं करें विश

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से, होंगे भोले बाबा बहुत खुश, नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप, देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप.

Happy Nag Panchami!

सावन का आया भक्‍तों महीना है, नाग पंचमी का त्‍योहार है, जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, उसका होता हमेशा बेड़ापार है.

Happy Nag Panchami!

नाग देवता करें आपकी रक्षा, पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात.

Happy Nag Panchami!

गले में शिव शंभू के विराजे नाग, अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को, ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग, इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.

Happy Nag Panchami!

भोले नाथ के प्‍यारे हैं नाग देवता, करते हैं सभी पूरी मनोकामना, होंगे सब काम पूरे आप सबके, अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!

Happy Nag Panchami!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Nag Panchami Whatsapp messages: ऐसे दें सबको बधाई(फोटो: istock)

शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता, करते हम सबकी पूरी मनोकामना, होंगे सब काम पूरे आप सबके, अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना

Happy Nag Panchami!

Nag Panchami Wishes Images: इन तस्वीरों के साथ करें विश(फोटो: istock)

हर-हर हो महादेव शिव का, हर पल नाम तुम्हारा जपे, नाग-पंचमी का आया त्योहार, शिव को करते हम नमन बारम्बार, शिव बाबा करें बेड़ा पार

Happy Nag Panchami!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Aug 2019,06:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT