advertisement
Chhoti Diwali 2023 Wishes & Status: हर साल दिवाली से एक दिन पहले छोटी दीवाली मनाई जाती है, इसी दिन नरक चतुर्दशी होती हैं. मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का वध किया था. नरकासुर ने 16 हजार से ज्यादा महिलाओं को अपनी कैद पर रखा था जिन्हें भगवान श्री कृष्ण ने आजाद कराया था, तब से छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के तौर पर मनाया जाता है.
इस दिन भी दीवाली की तरह ही घरों में दीये जलाए जाते हैं. इसके अलावा छोटी दीवाली के दिन लोग एकदूसरे को इस दिन की बधाई (Diwali Wishes) देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए छोटी दिवाली के कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप छोटी दीवाली की बधाई भेज सकते हैं.
1. नरकासुर का किया उद्धार
तभी कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
हमें बचाता नरक से हर बार
Happy Chhoti Diwali
2. कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से.
Happy Chhoti Diwali
3. दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें.
Happy Chhoti Diwali
4. सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं
5. सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
Happy Chhoti Diwali
6. पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
Happy Chhoti Diwali
7. पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
Happy Chhoti Diwali
8. आई आई छोटी दीवाली आई
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ
आप सबको छोटी दीवाली की बधाई.
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)