Navratri 2020: नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा का समय
Navratri 2020: शुभ मुहुर्त में घट स्थापना पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है.
क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
i
Navratri 2020: नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा का समय
(फोटो- i stock)
✕
advertisement
Navratri Kalash Sthapana Muhurat and Puja Timings: नवरात्र को लेकर भक्तों में उत्साह है इन दिनों हर कोई तैयारियों में जुटा है. शारदीय नवरात्रि का पर्व इस साल 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा. विजयादशमी का त्यौहार 25 और 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. इन दिनों घर से लेकर मंदिरों और शहर के पांडालों में मां दुर्गा के जयकारे गूंजेगे.
Shardiya Navratri Ghatasthapana Timings: घटस्थापना का मुहूर्त
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ: अक्टूबर 17, 2020 को 01:00 एएम
प्रतिपदा तिथि समाप्त: अक्टूबर 17, 2020 को 09:08 पीएम
आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, यानी 17 अक्टूबर को घट स्थापना मुहूर्त का समय प्रात:काल 06:27 बजे से 10:13 बजे तक का है.
अभिजित मुहूर्त प्रात:काल 11:44 बजे से 12:29 बजे तक रहेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Navratri 2020: कलश स्थापना की जगह
जहां माता की चौकी लगानी और कलश स्थापित करना है उस स्थान को अच्छे से गंगाजल से धो लें. कलश स्थापना मंदिर के पास उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए. कलश की स्थापना से पहले आटे से चौक बनाकर लकड़ी की चौकी रखें और इस पर लाल रंग से स्वास्तिक बना लें. इस पर आप कलश स्थापित कर सकते हैं.
Navratri 2020: इस मंत्र से करें घटस्थापना
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
ऊं दुं दुर्गायै नम:
ऊं ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
ऊं श्रीं ऊं
नवरात्र के दौरान देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हर एक दिन देवी के एक अलग रूप की उपासना करने से भक्त को अलग-अलग रूपों से आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिलता है.
Navratri Calendar 2020: दुर्गा पूजा कैलेंडर
नवरात्रि 17 अक्टूबर 2020 (शनिवार) पहला दिन: प्रतिपदा माँ शैलपुत्री पूजा घटस्थापना