Navratri 2019 Wishes: इस नवरात्रि इन संदेशों से दें बधाई

शारदीय नवरात्रि पर लोग अपनों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हैं. 

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Happy Navratri 2019 Wishes Images, Quotes, SMS, Messages, Shayari, Status: नवरात्रि के त्योहार पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई देते हैं.
i
Happy Navratri 2019 Wishes Images, Quotes, SMS, Messages, Shayari, Status: नवरात्रि के त्योहार पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई देते हैं.
Photo: 123 greeting message

advertisement

नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की अराधना की जाती है. हर दिन देवी मां का अलग रूप होता है. मां के अवतारों के साथ ही हर दिन अलग रंग का भी महत्व होता है.

यह त्योहार साल में दो बार आता है. चैत्र नवरात्रि‍ गर्मियों की शुरुआत में मनाई जाती है, जबकि शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर में मनाई जाती है.

इस साल के शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक है. नवरात्रि के पहले दिन भक्त घट (कलश) स्थापना की जाती है. इसके बाद श्रद्धालु 9 दिनों तक उपवास रखते हैं और उसके बाद व्रत खोल दिया जाता है.

नवरात्रि हिंदुओं के खास त्योहारों में से एक है. ऐसे में लोग पूजा-पाठ करने के अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस त्योहार की बधाई भी देते हैं. बधाई देने के लिए लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का खूब इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में हम आपको कुछ नवरात्रि संदेशों के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रियजनों और दोस्तों को शुभकामनाएं देने के लिए कर सकते हैं.

Happy Navratri 2019 Wishes Images with Quotes

नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा के साथ ही हर दिन अलग-अलग भोग भी लगाते हैं. नवरात्रि में लोग गरबा के साथ डांडिया नाइट्स का भी आजोयन करते हैं. इस दौरान लोग एक-दूसरे को नवरात्रि की बधाई भी देते हैं.

Happy Navratri 2019 Wishes: इस नवरात्रि अपने दोस्तों को भेंजे संदेश.(Photo- sendscraps) 
Happy Navratri 2019 Images(Photo: istock)

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हे नन्हे कदमों से मां आये आपके द्वार,

मुबारक हो आपको नवरात्रि‍ का त्‍योहार

Wish You a Very Happy Navratri

Happy Navratri 2019 Images with Quotes(Photo- trueshayari.in)

हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमो की आहट से, गूंज उठेगा आंगन

शुभ नवरात्रि

(सोर्स- trueshayari.in)

Happy Navratri 2019 Wishes in Hindi(Photo- HindiShayri.in)

जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आंचल में अपने आसरा दिया

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया.

शुभ नवरात्रि

(सोर्स- trueshayari.in)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद

से आपके जीवन में

प्रकाश ही प्रकाश हो

Happy Navratri 2019

(सोर्स- HindiShayri.in)

पढ़ें ये भी: Navratri 2019: जानें कब है नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Navratri Wishes in English(photo- dgreetings)
Navratri Wishes in English(photo- dgreetings)
Navratri Wishes in Marathi(Photo- Sumit Creation)
Navratri Wishes in Malayalam(Photo- MalayalamScrap.Net)

ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से भक्त के सभी दुख दूर होते हैं और निरोगी भी होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Sep 2019,07:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT