Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhojpuri Song: पवन सिंह के भक्ति सॉन्ग 'ए भोले बाबा' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Bhojpuri Song: पवन सिंह के भक्ति सॉन्ग 'ए भोले बाबा' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Bhojpuri Song: कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ के दर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच भी पवन सिंह का यह गाना खूब सुना जा रहा है.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pawan Singh Bhojpuri Song Ae Bhole Baba</p></div>
i

Pawan Singh Bhojpuri Song Ae Bhole Baba

(फोटो-यूट्यूब)

advertisement

Pawan Singh Bhojpuri Song Ae Bhole Baba: सावन के महीने में भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे दिख रहे हैं. वहीं भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का सावन स्पेशल गाना "ए भोले बाबा" रिलीज हो गया है, यह भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. बता दें इस महीने भोजपुरी गानों की बरसात होती है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पवन सिंह ने अपने पहले ही गाने से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया है.

वहीं कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ के दर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच भी पवन सिंह का यह गाना खूब सुना जा रहा है. इस गाने को अभी तक 3 दिन से भी कम समय में 65 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और यह गाना हर सेकंड तेजी से व्यूज के सारे रिकॉर्ड को तोड़ता नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पवन सिंह गाना "ए भोले बाबा"

गाना "ए भोले बाबा" को मां अम्मा फिल्म भक्ति के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे खूबसूरत आवाज पावर स्टार पवन सिंह ने दी है. इसको लेकर पवन सिंह ने कहा है, 'भगवान शिव हमेशा से हमारे आराध्य रहे हैं और यह पवित्र महीना उनके लिए समर्पित है. मेरा यह गाना भगवान भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित है, जो कठिन तप कर इन दिनों कांधे पर कांवर लेकर उनके दरबार में जाते हैं और उनका जलाभिषेक करते हैं.'

'मेरी श्रद्धा बाबा भोलेनाथ में अटूट रही है. इसलिए हर साल उनकी स्थिति में मैं भक्ति गीत लेकर आता हूं. इस साल भी कई भक्ति गीत लेकर आऊंगा, लेकिन उससे पहले मैं भोजपुरी के सुधि श्रोताओं के साथ-साथ भगवान शिव के श्रद्धालुओं से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को और भी बड़ा बनाएं.'

आपको बता दें कि गाना "ए भोले बाबा" गीतकार विजय चौहान है, जबकि म्यूजिक विकी वॉक्स का है. गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है और कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता ने किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT