Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुरी की प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा 14 जुलाई से, जानें खास बातें

पुरी की प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा 14 जुलाई से, जानें खास बातें

14 जुलाई से शुरू हो रही रथ यात्रा 10 दिनों तक जारी रहेगी

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Published:
14 जुलाई से शुरू हो रही रथ यात्रा 10 दिनों तक जारी रहेगी
i
14 जुलाई से शुरू हो रही रथ यात्रा 10 दिनों तक जारी रहेगी
(फाइल फोटो: ommcomnews/Twitter)

advertisement

उड़ीसा के पुरी में हर साल निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है. ये यात्रा 10 दिनों तक जारी रहेगी.

जगन्नाथ मंदिर में पहले पूजा होती है, फिर पुरी नगरी में शोभा यात्रा निकालकर भगवान को घुमाया जाता है. भगवान जगन्नाथ को विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है.

रथ में भगवान जगन्नाथ के अलावा भगवान बलभद्र और मां सुभद्रा होती हैं.

ये मोटे रस्से रथ से बांधे जाते हैं(फाइल फोटो: Piyush Rout/Twitter)

इस रथ के साथ कई मोटे मोटे रस्से बंधे होते हैं, जिन्हें वहां मौजूद हर श्रद्धालु हाथ लगाना चाहता है. इस यात्रा में लाखों की तादाद में लोग शामिल होते हैं. देश ही नहीं, विदेश से भी लोग यहां आते हैं. ये यात्रा विश्व प्रसिद्ध है. यूनेस्को ने पुरी को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है.

14 जुलाई को होनी वाली यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबल वर्दी में तो मौजूद रहेंगे ही, साथ ही पुलिस भी बिना वर्दी के भीड़ में मौजूद रहेगी और संदिग्धों हरकतों पर नजर रखेगी.

रथ यात्रा में लाखाों की संख्या मे लोग शामिल होते हैं(फाइल फोटो:Diana Sahu/Twitter)

जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें

  • जगन्नाथ मंदिर और इसके आसपास की हवाएं जमीन से समुद्र की ओर चलती हैं, जबकि अमूमन ज्यादातर समुद्री तटों पर हवा समुद्र से जमीन की तरफ चलती है.
  • मंदिर के पास कोई पक्षी उड़ता देखा नहीं जाता.
  • मंदिरा की रसोई सबसे बड़ी रसोई मानी जाती है. इसमें 65 तरह के भोग बनते हैं. यहां 500 रसोइए और उनके 300 सहयोगी काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के अंदर भक्त की पिटाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT