Ramzan 15th Sehri Mubarak: जानिए 21 मई की सहरी का समय 

आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, में मंगलवार 21 मई रोजा का टाइम टेबल.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Ramzan Ki 15 Sehri Mubarak Ho: जानिए 21 मई की सहरी का समय
i
Ramzan Ki 15 Sehri Mubarak Ho: जानिए 21 मई की सहरी का समय
(फोटो: PTI)

advertisement

रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में रमजान मनाया जाता है. रोजा रखने के लिए सूर्योदय से पहले सहरी खाई जाती है. इसके बाद पूरे दिन कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता है.

सहरी के समय में हर रोज थोड़ा बहुत बदलाव होता है. मंगलवार, 21 मई को 15वां रोजा रखा जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई में मंगलवार 21 मई रोजा का टाइम टेबल.

Ramzan 15 Sehri: 21 मई Sehri Timing

  • श्रीनगर सहरी समय 21 मई- 03:46
  • जम्मू सहरी समय 21 मई- 03:52
  • हैदराबाद सहरी समय 21 मई- 04:13
  • चेन्नई सहरी समय 21 मई- 04:25
  • नई दिल्ली सहरी समय 21 मई- 03:57
  • लखनऊ सहरी समय 21 मई- 04:13
  • अजमेर सहरी समय 21 मई- 04:14
  • मुंबई सहरी समय 21 मई- 04:42
  • अलीगढ़ सहरी समय 21 मई- 03:56
  • भोपाल सहरी समय 21 मई- 04:13
  • इलाहाबाद सहरी समय 21 मई-03:48

Ramzan 15 Sehri Wishes with Image: रमजान पर दोस्तों को दे बधाई

हम आप की याद में उदास हैं, बस आप से मिलने की आस है, चाहे दोस्त कितने ही क्यों ना हों, मेरे लिए तो आप ही सब से खास हैं

Ramzan Mubarak!

Ramzan Ki 15 Sehri Mubarak Ho ImagesSoucre: picgrace.com
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Ramzan का महत्व

रमजान के पवित्र महीने में ही पहली बार 'कुरान' मानव जाति के लिए प्रकट हुई थी. मुस्लिम धर्म में मान्यता है कि इस पूरे महीने में, शैतानों को नरक में जंजीरों में बंद कर दिया जाता है और आपकी सच्ची प्रार्थनाओं और भिक्षा के रास्ते में कोई नहीं आ सकता है.

जरूरी होती है नमाज

ऐसा माना जाता है कि जो लोग बिना नमाज के रोजा रखते हैं वह फाका कहलाता है. रोजा तभी कबूल होता है जब रोजदार से 5 वक्त की नमाज अदा करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2019,04:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT