advertisement
Sawan 1st Somwar 2023: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है, इस पूरे माह में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. साल 2023 का सावन बेहद ही खास है, क्योंकि इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो महीना का होगा. दरअसल, इस साल सावन में मलमास या अधिकमास लग रहा है, इस वजह से सावन दो महीने का रहेगा. शिव भक्तों को शंकर जी की आराधना करने के लिए 4 की जगह 8 सोमवार मिलेंगे.
इस साल सावन की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो रही है, जबकि इसका समापन 31 अगस्त को होगा. इस बार महादेव के उपासकों को 59 दिन शिवजी की पूजा के लिए मिलेंगे.
इस साल पंचांग के अनुसार सावन का कृष्ण पक्ष 4-17 जुलाई तक रहेगा. इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा. फिर 17 अगस्त से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा जिसकी समाप्ति 31 अगस्त 2023 को होगी.
10 जुलाई 2023 से सावन के पहले सोमवार व्रत शुरू
17 जुलाई 2023 सावन का दूसरा सोमवार
18 जुलाई 2023 से मलमास लग जाएगा जो 16 अगस्त तक रहेगा.
21 अगस्त 2023 सावन का तीसरा सोमवार शुद्ध
28 अगस्त 2023 सावन का चौथा सोमवार शुद्ध
24 जुलाई 2023 मलमास का पहला सावन सोमवार
31 जुलाई 2023 मलमास का दूसरा सावन सोमवार
7 अगस्त 2023 मलमास का तीसरा सावन सोमवार
14 अगस्त 2023 मलमास का चौथा सावन सोमवार
सावन के महीने में सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान कर साफ वस्त्र पहने, इसके बाद व्रत रखने का संकल्प लें और किसी मंदिर या घर पर ही शिवलिंग और शिव परिवार पर गंगाजल चढ़ाएँ. इसके बाद ओम नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
इसके आलाव शिवलिंग पर सफेद फूल, अक्षत, सफेद चंदन, भांग धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र आदि चढ़ाएं. सावन के सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो सावन सोमवार की कथा जरुर पढ़ें, अंत में भगवान शिव को प्रसाद जरुर चढ़ाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)