Sawan somwar 2023 date list: सावन माह के सभी सोमवार की पूरी लिस्ट चेक करें

Sawan somwar 2023: शिव भक्तों को शंकर जी की आराधना करने के लिए 4 की जगह 8 सोमवार मिलेंगे.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sawan somwar 2023 date list</p></div>
i

Sawan somwar 2023 date list

(फोटो- i stock)

advertisement

Sawan 1st Somwar 2023: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है, इस पूरे माह में शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. साल 2023 का सावन बेहद ही खास है, क्योंकि इस बार सावन एक नहीं बल्कि दो महीना का होगा. दरअसल, इस साल सावन में मलमास या अधिकमास लग रहा है, इस वजह से सावन दो महीने का रहेगा. शिव भक्तों को शंकर जी की आराधना करने के लिए 4 की जगह 8 सोमवार मिलेंगे.

सावन 2023 कब से शुरू

इस साल सावन की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो रही है, जबकि इसका समापन 31 अगस्त को होगा. इस बार महादेव के उपासकों को 59 दिन शिवजी की पूजा के लिए मिलेंगे.

Sawan and Adhikmas 2023: सावन और अधिकमास

इस साल पंचांग के अनुसार सावन का कृष्ण पक्ष 4-17 जुलाई तक रहेगा. इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा. फिर 17 अगस्त से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू होगा जिसकी समाप्ति 31 अगस्त 2023 को होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sawan 2023 Monday Vrat: सोमवार व्रत लिस्ट

10 जुलाई 2023 से सावन के पहले सोमवार व्रत शुरू

17 जुलाई 2023 सावन का दूसरा सोमवार

18 जुलाई 2023 से मलमास लग जाएगा जो 16 अगस्त तक रहेगा.

21 अगस्त 2023 सावन का तीसरा सोमवार शुद्ध

28 अगस्त 2023 सावन का चौथा सोमवार शुद्ध

24 जुलाई 2023 मलमास का पहला सावन सोमवार

31 जुलाई 2023 मलमास का दूसरा सावन सोमवार

7 अगस्त 2023 मलमास का तीसरा सावन सोमवार

14 अगस्त 2023 मलमास का चौथा सावन सोमवार

सावन मास की पूजा विधि

सावन के महीने में सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान कर साफ वस्त्र पहने, इसके बाद व्रत रखने का संकल्प लें और किसी मंदिर या घर पर ही शिवलिंग और शिव परिवार पर गंगाजल चढ़ाएँ. इसके बाद ओम नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

इसके आलाव शिवलिंग पर सफेद फूल, अक्षत, सफेद चंदन, भांग धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र आदि चढ़ाएं. सावन के सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो सावन सोमवार की कथा जरुर पढ़ें, अंत में भगवान शिव को प्रसाद जरुर चढ़ाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT