advertisement
Happy Mahashivratri 2024 Wishes in Hindi: हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) मनाई जाती है. इस दिन शंकर जी और पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है, इसके अलावा कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया जाता है.
इस साल महाशिवरात्रि का ये पर्व 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. इस शुभ दिन लोग सुबह से ही भक्तिमय संदेश, मैजेस, शायरी, कोट्स अपनों को भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं.
1. यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई उमंग आई है
फ़ैली है जो सुगंध फिजाओं में
देखो मेरे महादेव की बारात आई है
2. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
3. भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
4. भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
5. पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
6. एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
7. भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
8. हाथ में है डमरू जिनके
और साथ में है काला नाग
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
9. महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप
10. आया पल शिव और पार्वती के मिलन का
कई जन्मों के बाद शिव ने पार्वती से शादी रचाई
विश्व की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई
11. गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
12. एक प्रेम की तपस्या थी
एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती ने शिवरात्रि व्रत रखा
तब शिव भी निराहार थे
1. "भगवान शिव की दिव्य महिमा हमें हमारी क्षमताओं की याद दिलाती है और हमें सफलता प्राप्त करने में मदद करती है। आपको 2024 की महाशिवरात्री की शुभकामनाएं!"
2. "आइए, महाशिवरात्रि के शुभ दिन को खुशी के साथ मनाएं और भगवान शिव का आशीर्वाद ग्रहण करें। यह दिन आपके जीवन में शांति और समृद्धि लाए। हैप्पी महाशिवरात्रि!"
3. "भगवान शिव इस महाशिवरात्रि पर और हमेशा आप पर अपनी कृपा बरसाएं। ओम नमः शिवाय!"
4. "आपको महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं! सर्वशक्तिमान भगवान शिव आप सभी को अच्छी चीजें और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।"
5. "इस महाशिवरात्रि, आपकी सभी प्रार्थनाएं स्वीकार की जाएं और आप अपने हृदय में भगवान शिव की उपस्थिति महसूस करें। ओम नमः शिवाय!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)