Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूर्य ग्रहण 2020: जानें आपके यहां कितने बजे खत्म होगा ग्रहण

सूर्य ग्रहण 2020: जानें आपके यहां कितने बजे खत्म होगा ग्रहण

सूर्यग्रहण लगभग सुबह 10 बजकर 13 मिनट और 52 सेकण्ड से शुरू होकर दोपहर 01 बजकर 29 मिनट और 52 सेकण्ड तक रहेगा.

क्विंट हिंदी
धर्म और अध्यात्म
Updated:
Surya Grahan 21 June 2020
i
Surya Grahan 21 June 2020
Photo: The Quint

advertisement

सूर्य ग्रहण का दिखना जारी है. देश के कुछ हिस्सों में वलयाकार सूर्यग्रहण जिसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है दिखाई दे रहा है. 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. यें ग्रहण 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे रहेगा. इस सूर्य ग्रहण के समय ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है जो पिछले 500 सालों में नहीं बना था. यही नहीं यह इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण भी होगा.

Surya Grahan 2020: देशभर में समाप्त हुआ सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण देशभर में समाप्त हो गया है. भारत में सुबह 9 बजकर 15 मिनट के बाद से ग्रहण लगना शुरू हो गया था. दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर इस ग्रहण का चरम समय देखा गया. ग्रहण दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो गया.

सूर्य ग्रहण का मोक्ष काल शुरू

सूर्य ग्रहण का मोक्ष काल शुरू हो गया है. यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा. देश के कई शहरों से इसका नजारा अलग-अलग दिखाई दिया.

इन शहरों में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखा

देश के इन शहरों में वलयाकार सूर्य ग्रहण देखा गया. वलयाकार सूर्यग्रहण में सूर्य सोने की अंगूठी जैसा नजर आता है. वलयाकार देश के उत्तरी हिस्से के कुछ क्षेत्रों में देखा गया. जिनमें राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के इलाके शामिल हैं.

Surya Grahan 2020: इन शहरों में खत्म हुआ ग्रहण

आज सुबह शुरू हुआ सुर्य ग्रहण अब से कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. सूर्य ग्रहण दिल्ली, मुंबई लुधियाना, पटना जैसे शहरों में ग्रहण समाप्त हो चुका है.

सूर्य ग्रहण के दौरान कई शहरों में दिन में छाया अंधेरा

सूर्य ग्रहण के दौरान दिल्ली समेत कई शहरों में दिन में अंधेरा छा गया. बादलों की वजह से कुछ जगहों पर सूर्य ग्रहण देखना मुश्किल हुआ.

भारत में सूर्य ग्रहण की समाप्ति का समय

ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने अधिकतम प्रभाव पर देखा गया. ग्रहण दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा.

Solar Eclipse 2020 : देहरादून के आसमान में अलग नजारा दिखाई दिया

देहरादून का आसमान में सूर्य ग्रहण का अनोखा नजारा देखने को मिला. गौर से देखने पर आप पाएंगे कि चांद की छाया से सूर्य पूरी तरह ढका नजर आ रहा है.

Surya Grahan 2020: मंत्रोच्चार के साथ खोले जाएंगे कपाट

ग्रहण से पहले मंदिरों के कपाट बंद कर दिये जाते हैं. दर्शनों की मनाही होती है. ग्रहण के समाप्त होने के बाद पवित्र नदियों में स्नान होता है और पूजा-पाठ के बाद मंदिरों के द्वार दोबारा खुलते हैं.

नेपाल के काठमांडू में Solar Eclipse 2020 दिखा.

पंजाब: अमृतसर के आसमान में आज Solar Eclipse 2020 दिखाई दिया.

Solar Eclipse 2020: पाकिस्तान के कराची से सूर्य ग्रहण की ऐसी तस्वीर सामने आई.

उत्तराखंड: देहरादून के आसमान में Solar Eclipse 2020 दिखाई दिया.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE): दुबई के आसमान में Solar Eclipse 2020 दिखाई दिया.

राजस्थान: जयपुर के आसमान में Solar Eclipse 2020 दिखाई दिया

हरियाणा: कुरुक्षेत्र के आसमान में Solar Eclipse 2020 दिखाई दिया

गांधीनगर के आसमान में Solar Eclipse 2020 ऐसा दिखाई दिया

Surya Grahan कहां कहां देगा दिखाई

ये Surya Grahan भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब, इथोपिया, नेपाल, यूएई और कांगो में दिखाई देगा। भारत में उत्तरी राज्यों Haryana, Rajasthan, और Uttarakhand में वलयाकार सूर्य ग्रहण का नजारा देखने को मिलेगा। देश के बाकी हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण देखा जाएगा।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Solar Eclipse 2020: लाइव कैसे देखें

सूर्य ग्रहण लाइव देखने के दौरान आई प्रोटेक्शन पहनना न भूलें. TimeandDate और Slooh जैसे लोकप्रिय चैनल्स के YouTube पेज पर आप ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Surya Grahan 2020: महाराष्ट्र के आसमान में ऐसा दिखाई दिया ग्रहण

Solar Eclipse 2020: दिल्ली में ऐसा नजारा देखने को मिला

Surya Grahan 2020: कैसे देखें ग्रहण

आप चाहें तो सोलर फिल्टर चश्मे या फिर टेलीस्कोप की मदद से ग्रहण को देख सकते हैं. सूर्य ग्रहण देखने के लिए बाजार में कई सर्टिफाइड चश्में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

Surya Grahan 2020: नग्न आंखों से नहीं देखें ग्रहण

सूर्य ग्रहण को खाली आंखों से देखना वर्जित माना गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि सूरज को आमतौर पर भी खाली आंख से नहीं देखना चाहिए.

Solar Eclipse 2020: सूतक काल का समय

सूतक काल 20 जून शनिवार रात 9:15 बजे से शुरू हो जाएगा. इसी के साथ शहर के मठ-मंदिर के पट भी बंद हो जाएंगे. ज्योतिषशास्त्री ग्रहण के 12 घंटे पहले और 12 घंटे बाद तक के समय को सूतक काल मानते हैं.

Surya Grahan in New Delhi and Mumbai: जानें नई दिल्ली और मुंबई में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 49 मिनट पर खत्म होगा.

मुंबई- सूर्य ग्रहण सुबह 10:01 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा.

Surya Grahan in Rajasthan and UP: जानें जयपुर और लखनऊ में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

जयपुर- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 44 मिनट पर खत्म होगा.

लखनऊ- सूर्य ग्रहण सुबह 10:27 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगा.

Surya Grahan in Gujarat and MP: जानें अहमदाबाद और इंदौर में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

अहमदाबाद- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 31 मिनट पर खत्म होगा.

इंदौर- सूर्य ग्रहण सुबह 10:01 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा.

Surya Grahan in Bihar and Punjab: जानें पटना और लुधियाना में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

पटना- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 31 मिनट पर खत्म होगा.

लुधियाना- सूर्य ग्रहण सुबह 10:021 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगा.

Surya Grahan in Sirsa, Kolkata and Agra: जानें सिरसा, कोलकाता और आगरा में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

सिरसा- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 43 मिनट पर खत्म होगा.

कोलकाता- सूर्य ग्रहण सुबह 10:46 बजे शुरू होगा और 02 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा.

आगरा- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगा.

Surya Grahan in Dehradun and Shimla: जानें देहरादून और शिमला में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

देहरादून- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगा.

शिमला- सूर्य ग्रहण सुबह 10:23 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगा.

Surya Grahan in Bangalore and Chennai: जानें बैंगलोर और चेन्नई में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण

बैंगलोर- सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और 01 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगा.

चेन्नई- सूर्य ग्रहण सुबह 10:22 बजे शुरू होगा और 01 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा.

क्या होता है ग्रहण में लगने वाला सूतक काल

सूतक उस समय को कहा जाता है जब किसी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है. लोगों को इस दौरान देवी देवताओं की प्रतिमा को छूने की मनाही होती है. यहां तक कि मंदिर के दरवाजे भी बंद कर दिए जाते हैं.

भारत में सूर्य ग्रहण का समय

ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और इसके बाद 10 बजकर 17 मिनट पर पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवस्था शुरू होगी. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने अधिकतम प्रभाव में रहेगा और इसके बाद दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा.

सूर्य ग्रहण क्या है

जब सूर्य व पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है तो चन्द्रमा के पीछे सूर्य का बिम्ब कुछ समय के लिए ढक जाता है, इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. पृथ्वी सूरज की परिक्रमा करती है और चाँद पृथ्वी की. कभी-कभी चाँद, सूरज और धरती के बीच आ जाता है. इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

Surya Grahan 2020 LIVE: कब लगेगा सूर्य ग्रहण

कुछ ही घंटे बाद लगेगा इस साल का पहला और सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jun 2020,08:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT