Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gupt Navratri 2024: माघ मास गुप्त नवरात्रि कब समाप्त, क्या करें और क्या न करें

Gupt Navratri 2024: माघ मास गुप्त नवरात्रि कब समाप्त, क्या करें और क्या न करें

Magh Gupt Navratri 2024: इन दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और दस महाविद्याओं के लिए विशेष साधना की जाती है.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gupt Navratri 2024</p></div>
i

Gupt Navratri 2024

(Photo: Istock)

advertisement

Magh Gupt Navratri 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल में चार नवरात्र पड़ते है, इनमें दो गुप्त नवरात्रि जो कि माघ और आषाढ़ माह में पड़ते है. वहीं दूसरे दो नवरात्र चैत्र (Chaitra Navratri) और अश्विन (Shardiya Navratri) के महीने में पड़ते हैं. इस साल माघ महीने के गुप्त नवरात्रि चल रहे हैं जो कि 18 फरवरी को समाप्त होंगे.

इन दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और दस महाविद्याओं के लिए विशेष साधना की जाती है. इन महाविद्याओं में मां काली, तारा देवी, षोडषी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, और कमला देवी शामिल हैं. पूजन के साथ ही गुप्त नवरात्रि में व्रत-उपवास करने की भी परंपरा है. इन दिनों में किए गए व्रत-उपवास से धर्म लाभ के साथ ही सेहत को भी लाभ मिलता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Gupt Navratri 2024: गुप्त नवरात्रि में क्या करें

  • माघ मास की नवरात्रि में देवी पूजा के साथ ही नदियों में स्नान, दान का विशेष महत्व है.

  • गणेश जी, शिव-पार्वती के साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी विशेष पूजा इन दिनों में करनी चाहिए.

  • अच्छे भाव के साथ जरूरतमंद लोगों का धन, अनाज, कपड़े, जूते-चप्पल का दान करना चाहिए.

  • ध्यान रखें इन दिनों में सुबह देर तक सोना नहीं चाहिए, जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं.

  • ऐसा भोजन न करें, जिसे पचने में ज्यादा समय लगता है.

  • माघ मास में तिल और गुड़ का सेवन करने से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है.

Gupt Navratri 2024: गुप्त नवरात्रि में क्या न करें

  • आपके घर में माता रानी का आशीर्वाद बना रहे, तो नवरात्रि के दौरान कभी भी बाल और नाखून नहीं कटवाने चाहिए.

  • गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में प्याज-लहसुन का सेवन करना वर्जित होता है.

  • जो लोग गुप्त नवरात्रि में 9 दिन का व्रत करते हैं उन्हें दिन के समय नहीं सोना चाहिए.

  • नवरात्रि के दौरान केवल पूजा पाठ करने से ही नहीं बल्कि दूसरों का दिल दुखाने से भी हमें बचाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT