advertisement
Ganga Dussehra 2024 Date: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाएगा जो कि 16 जून 2024 रविवार के दिन पड़ रहा हैं. इस दिन हरिद्वार में गंगा स्नान का विशेष महत्व है गंगा दशहरा के दिन लोग ब्रह्म बेला में गंगा स्नान कर विधि विधान से मां गंगा की पूजा करते हैं. माना जाता है कि इस पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. गंगा दशहरा पर हरिद्वार (Haridwar) में स्नान का सबसे ज्यादा महत्व है.
गंगा दशहरा रविवार, 16 जून 2024 को मनाया जाएगा.
दशमी तिथि प्रारम्भ - जून 16, 2024 को 02:32 ए एम बजे
दशमी तिथि समाप्त - जून 17, 2024 को 04:43 ए एम बजे
हस्त नक्षत्र प्रारम्भ - जून 15, 2024 को 08:14 ए एम बजे
हस्त नक्षत्र समाप्त - जून 16, 2024 को 11:13 ए एम बजे
व्यतीपात योग प्रारम्भ - जून 14, 2024 को 07:08 पी एम बजे
व्यतीपात योग समाप्त - जून 15, 2024 को 08:11 पी एम बजे
गंगा दशहरा के दिन भोलेनाथ की जटाओं से निकलकर गंगा मां ने धरती पर अवतरण किया था. गंगा अवतरण के इस दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस दिन मां गंगा (Ganga Ma) के साथ-साथ भगवान शिव, सूर्य देव, ब्रह्म देव, हिमालय पर्वत और राजा भागीरथी की भी पूजा की जाती है.
वही इस बार गंगा दशहरा के दिन बड़ा मंगल पड़ा है, जिसके चलते इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा की जाएगी. मान्यतानुसार इस दिन उपवास और पूजा आदि करने पर भक्तों को विशेष फल प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त दान कार्य भी इस दिन शुभ माना जाता है.
गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगानी चाहिए.
स्नान करते समय ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः’ मंत्र का जाप करें.
गंगा स्नान के बाद ‘ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै स्वाहा’ मंत्र का जाप करते हुए हवन करें.
गंगा दशहरा के दिन गरीब और जरूरमंद लोगों को दान करना काफी शुभ माना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)