advertisement
Mahananda Navami 2023: मार्गशीर्ष माह चल रहा हैं और इस माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानंदा नवमी मनाई जाएगी. मान्यता अनुसार, महानंदा नवमी के दिन मां लक्ष्मी और मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इस दिन स्नान और दान किया जाता हैं, वहीं व्रत रखने और पूजा-पाठ करने का भी विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि महानंदा नवमी का व्रत (Mahananda Navami Vrat) रखने और पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन में खुशहाली रहती है. इसे ताल नवमी और नंदा व्रत के नाम से भी जाना जाता है.
पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष माह की महानंदा नवमी 21 दिसंबर, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इस नवमी तिथि पर ही मां दुर्गा और मां लक्ष्मी की विधिवित पूजा की जाएगी. कहते हैं महानंदा नवमी की पूजा से ही मृत्यु के बाद जातक को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है.
महानंदा नवमी पूजा के लिए सुबह सवेरे उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें
इसके बाद व्रत का संकल्प लेते हैं.
अब पटे पर लाल कपड़े पर मां लक्ष्मी (Ma Laxmi) की मूर्ति को स्थापित कर विधि-विधान से पूजन करे.
पूजा सामग्री में कुमकुम, अक्षत, हल्दी, मेहंदी और दीप शामिल करें.
मां के समक्ष घी का दीपक जलायें और पूजा के मंत्रों का जाप करें.
महानंदा नवमी की कथा पढ़े और आरती कर पूजा संपन्न करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)