Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharma our aadhyatma  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Radha Ashtami 2023 Wishes: राधा अष्टमी की इन Quotes, Messages से दें अपनों को शुभकामनाएं

Radha Ashtami 2023 Wishes: राधा अष्टमी की इन Quotes, Messages से दें अपनों को शुभकामनाएं

Radha Ashtami 2023 Wishes: मान्यता है राधा अष्टमी का व्रत घर में सुख-समृद्धि और पति व बच्चों की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. राधा अष्टमी को राधाष्टमी और राधा जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

अंशुल जैन
धर्म और अध्यात्म
Published:
<div class="paragraphs"><p>Radha Ashtami 2023 Wishes</p></div>
i

Radha Ashtami 2023 Wishes

PTI

advertisement

Radha Ashtami 2023 Wishes: हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण की पत्नी राधा की जयंती मनाई जाती हैं, जो कि कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद पड़ती है. इस साल राधा अष्टमी 23 सितंबर मंगलवार (23 september 2023 panchang) के दिन मनाई जाएगी. राधा अष्टमी के दिन भक्त उपवास रखते हैं (radha ashtami fast), और मध्याह्न काल के दौरान देवी राधा की पूजा करते है. मान्यता है राधा अष्टमी का व्रत घर में सुख-समृद्धि और पति व बच्चों की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. राधा अष्टमी को राधाष्टमी और राधा जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

कहते है, इसी दिन राधा रानी का जन्म हुआ था. इस दिन को कृष्ण की नगरी वृंदावन और मथुरा में बड़े ही हर्षोल्लास और विधि-विधान के साथ मनाया जाता है. राधा अष्टमी के दिन लोग अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को विश करते है ऐसे में हम आपके लिए कुछ कोट्स, मैसेज लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की बधाई दे सकते है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Radha Ashtami 2023 Wishes, Messages

1. राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,

क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार.

2. हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती

मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती.

3. प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,

राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.

राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई.

4. राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में

प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में

5. अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,

खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे.

6. कृष्ण ने राधा से पूछा,

ऐसी एक जगह बताओ,

जहां मैं नहीं हूं,

राधा ने मुस्कुरा के कहा,

बस मेरे नसीब में...

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT