advertisement
रवींद्रनाथ टैगोर देश के राष्ट्रगान 'जन गण मन' के रचयिता हैं. भारत के अलावा, बांग्लादेश के राष्ट्रीय गान 'आमार सोनार बांग्ला' की भी रचना टैगोर ने ही की है.
रवींद्रनाथ टैगोर एक महान कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, संगीतकार, कहानीकार, गीतकार और चित्रकार थे. यह इकलौते ऐसे भारतीय साहित्यकार थे, जिन्हें उनकी रचनाओं के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आमतौर पर इन्हें आधुनिक भारत का असाधारण सृजनशील कलाकार माना जाता है.
रवींद्रनाथ टैगोर ने सफल जीवन जीने को लेकर कई पॉजिटिव विचार समाज को दिए हैं. इनके इन विचारों को जानकर किसी का भी जीवन बदल सकता है. आप भी जानिए रवींद्रनाथ टैगोर के प्रेरणादायक विचार....
ये भी पढ़ें- बेबाक बोल: हमसे सुनिए, व्रत रखना सजा या मजा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)