Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 जब तक पेट और जिस्म की भूख है, मंटो जिंदा रहेंगे  

जब तक पेट और जिस्म की भूख है, मंटो जिंदा रहेंगे  

मंटो ने दो किस्म की भूख पर अफसाने लिखे. पेट और जिस्म की भूख

समरेंद्र सिंह
जिंदगानी
Updated:
सआदत हसन मंटो 
i
सआदत हसन मंटो 
(फोटो साभार: Wiki)

advertisement

सआदत हसन मंटो से पहली मुलाकात 1996 में हुई थी. आप सोच रहे होंगे कि मंटो को गुजरे जमाना हो गया तो मैं मंटो से मिला कैसे? उनकी ‘बदनाम कहानियों’ के जरिए. 2003 में मुंबई जाना हुआ और उनकी ‘मीना बाजार’ हाथ लगी तो फिल्मी दुनिया के बारे में कई किस्से पढ़ने को मिले. उन सितारों के बारे में जिनमें से ज्यादातर को लोग आज भूल चुके हैं. मंटो को पढ़ने के बाद मैंने बहुत से दोस्तों से पूछा कि क्या वो ‘श्याम’ को जानते हैं. सबका जवाब न में था. जबकि श्याम अपने दौर के मशहूर सितारे थे.

यही होता है बड़े से बड़े सितारे कुछ समय बाद गुजर जाते हैं. लेकिन शब्द जिंदा रहते हैं. आवाज जिंदा रहती है. बाद में 2004 में दिल्ली लौटने पर राजकमल प्रकाशन से उनका संकलन ‘सआदत हसन मंटो - दस्तावेज’ खरीदा. बीते हफ्ते जब मंटो पर लिखने को कहा तो लगा कि एक बार फिर मंटो को जी लिया जाए. उनकी नजरों से उस दौर को देखा जाए जिस दौर में दुनिया में सबसे अधिक लोग मारे गए. जो दौर मानवता के माथे पर एक कलंक है.

दुनिया में सारे मसलों की जड़ में दो किस्म की भूखें

मंटो ने दो किस्म की भूख पर अफसाने लिखे. पेट और जिस्म की भूख. मंटो का मानना था कि

“दुनिया का सबसे बड़ा मसला यानी तमाम मसलों का बाप उस वक्त पैदा हुआ था, जब आदम ने भूख महसूस की थी और उससे छोटा मगर दिलचस्प मसला उस वक्त सामने आया, जब दुनिया में सबसे पहले मर्द की सबसे पहली औरत से मुलाकात हुई थी. ये दोनों मसले जैसा कि आप जानते हैं, दो अलग-अलग किस्म की भूखें हैं, जिनका आपस में बहुत गहरा रिश्ता है. यही वजह है कि हमें इस वक्त जितने मसाइल नजर आते हैं, उनके केंद्र में यही दो भूखें मौजूद हैं.”

आखिर कौन बन सकती थी मंटो की हीरोइन?

इसलिए पेट की भूख और औरत-मर्द रिश्ता उनका पसंदीदा विषय थे. वो अपनी कहानियों की हीरोइन कहीं से ढूंढ लाते थे. चाल, वेश्यालय, शरणार्थी शिविर, सड़क पर… कहीं से भी ढूंढ लाते थे. लेकिन हीरोइन वही औरत बन सकती थी जिसमें कुछ खास हो. “मेरे पड़ोस में अगर कोई औरत हर रोज खाविंद (पति) से मार खाती है और फिर उसके जूते साफ करती है तो मेरे दिल में उसके लिए जर्रा बराबर हमदर्दी पैदा नहीं होती, लेकिन जब मेरे पड़ोस में कोई औरत खाविंद से लड़कर और खुदकुशी की धमकी देकर सिनेमा देखने चली जाती है और मैं खाविंद को दो घंटे तक सख्त परेशानी की हालत में देखता हूं तो मुझे दोनों से एक अजीबो-गरीब किस्म की हमदर्दी पैदा हो जाती है.”

वो अपनी हीरोइन के बारे में आगे और साफ तरीके से बताते हैं. कहते हैं कि

“चक्की पीसने वाली औरत जो दिन भर काम करती है और रात को इत्मीनान से सो जाती है. मेरे अफसानों की हीरोइन नहीं हो सकती. मेरी हीरोइन चकले की एक टखियाई रंडी हो सकती है जो रात को जागती है और दिन को सोते में कभी-कभी यह डरावना ख्वाब देख कर उठ बैठती है कि बुढ़ापा उसके दरवाजे पर दस्तक देने आया है.”
सआदत हसन मंटो फोटो:Twitter

मंटो पर चले अश्लीलता फैलाने के मुकदमें

इसलिए मंटो ने हर जगह अपनी इन हीरोइनों को खोजा और उनके जरिए दुनिया को बताया कि वह कितनी गंदी है. बताया कि जो दुनिया हमने बनाई है वह कितनी क्रूर और वीभत्स है. जिसे हम समाज कहते हैं, वह कितना असभ्य, भद्दा और बीमार है. मंटो ने सच लिखा और सच बर्दाश्त करने का हौसला सबमें नहीं होता इसलिए मंटो पर कई मुदकमे चले.

“धुआं”, “बू”, “काली शलवार”, “खोल दो” और “ठंडा गोश्त” पर दफा 292 के तहत अश्लीलता फैलाने का और युवाओं को खराब करने के आरोप में बारी-बारी मुकदमे चलाए गए. 1948 में वो पाकिस्तान चले गए थे. “खोल दो” और “ठंडा गोश्त” पर चला लंबा मुकदमा उन्होंने वहीं झेला.

“झेला” इसलिए कि मुकदमे लड़ने का उन्हें कोई शौक नहीं था. लेकिन उससे पहले मुकदमा होने पर वो मुंबई से लाहौर जाया करते थे. अंदाजा लगाइये कि कितना कष्ट होता होगा. मगर एक लेखक होने के नाते उन्होंने वह सब बर्दाश्त किया. उन पर दो बार जुर्माना लगा और एक बार तीन महीने की जेल भी हुई. ये और बात है कि थोड़ी गुजारिश के बाद जज ने उन्हें जमानत दे दी और वो जेल जाने से बच गए. बाद में ऊपरी अदालत से उन्हें राहत मिल गई.

स्तब्ध कर देती हैं मंटो की कहानियां

मंटो ने अश्लीलता के बारे में विस्तार से लिखा है. उनका कहना था कि अश्लीलता लोगों के दिमाग में होती है या फिर उन कहानियों में और तस्वीरों में जो औरत के जिस्म की नुमाइश करते हैं इस नजरिए से कि लोग छुप-छुप कर उसे देखें और उनके भीतर वासना जागे. लेकिन उनकी कहानियों में ऐसा कुछ भी नहीं है. बात सही थी. मंटो की कहानियां पढ़ने पर लोग स्तब्ध रह जाते हैं. जैसे उनके सीने पर किसी ने कोई बड़ी चट्टान रख दी हो और सांस और शब्द गले में अटक गए हों.

जैसे समंदर की किसी बेलगाम लहर ने आसमान में लहराने के बाद जमीन पर जोर से पटक दिया हो और सारी हड्डियां चूर-चूर हो गई हों. हिलने-डुलने की ताकत खत्म हो गई हो. जैसे कोई बिजली का जोरदार करंट लगा हो और शरीर का जर्रा-जर्रा उस झटके से कांप रहा हो. मंटो की कहानियों में अश्लीलता को छोड़ कर सारे इमोशन्स थे. प्यार, तकरार, गरीबी, मजबूरी, बेबसी, भूख, जिद, बगावत… सबकुछ था मगर अश्लीलता नहीं थी.

मंटो कहते हैं कि अगर आप चाहते तो वो या उनके जैसे तमाम लेखक ऐसी कहानियां लिखना बंद कर दें या वो सभी अप्रासंगिक हो जाएं तो उसका सीधा सा तरीका है कि समाज को इतना बेहतर बना दो कि उनकी कहानियां झूठी लगने लगेंफोटो:Twitter

ये जमाना नाकाबिले बर्दाश्त है

मंटो ने खुद कहा कि दरअसल लोग बेचैन इसलिए हो जाते हैं कि वो जमाने की नंगई बर्दाश्त नहीं कर पाते. “ऐतराज किया जाता है कि नए लिखनेवालों ने औरत और मर्द के जिंसी ताल्लुकात ही को अपना मौजू बनाया है. मैं सबकी तरफ से जवाब नहीं दूंगा.

अपने मुताल्लिक इतना कहूंगा कि यह मौजू मुझे पसंद है. क्यों है? बस है. समझ लीजिए कि मुझमें perversion है और अगर आप अक्लमंद हैं, चीजों के अवाकिबो-अवातिफ अच्छी तरह जांच सकते हैं तो समझ लेंगे कि यह बीमारी मुझे क्यों लगी है. जमाने के जिस दौर से हम इस वक्त गुजर रहे हैं अगर आप उससे नावाकिफ हैं तो मेरे अफसाने पढ़िए! अगर आप उन अफसानों को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो इसका मतलब यह है कि यह जमाना नाकाबिले बर्दाश्त है.”

मंटो कहते हैं कि अगर आप चाहते तो वो या उनके जैसे तमाम लेखक ऐसी कहानियां लिखना बंद कर दें या वो सभी अप्रासंगिक हो जाएं तो उसका सीधा सा तरीका है कि समाज को इतना बेहतर बना दो कि उनकी कहानियां झूठी लगने लगें.

“जब तक औरतों और मर्दों के जज्बात के दरमियान एक मोटी दीवार मौजूद रहेगी, इस्मत चुगताई उसके चूने को अपने तेज नाखूनों से कुरेदती रहेगी. जब तक कश्मीर के हसीन देहातों में शहरों की गंदगी फैली रहेगी, गरीब कृश्न चंदर हौले-हौले रोता रहेगा. जब तक इंसानों में खासतौर पर सअदात हसन मंटो में कमजोरियां मौजूद हैं, वह खुर्दबीन से देख-देख कर बाहर निकालता रहेगा और दूसरों को दिखाता रहेगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेल जाने के डर से घबरा जाते थे मंटो

मंटो से एक सवाल अक्सर हुआ कि उन्होंने आजादी के संघर्ष पर ज्यादा कुछ नहीं लिखा. इसकी वजह मंटो ने एक बार खुद ही बयां की. उन्होंने बताया कि उन्हें जेल जाने से डर लगता था. वो कहते थे कि जिस तरह की जिंदगी वो जी रहे हैं वह अपने आप में जेल जैसी है. इसलिए जेल के भीतर जेल होगी तो वो सह नहीं सकेंगे. लेकिन मंटो ने जो कहानियां लिखी हैं और जिंदगी के जो ब्योरे दर्ज किए हैं उनमें 20वीं सदी में धर्म के नाम हुई सबसे बड़ी हिंसा का क्रूरतम चेहरा मौजूद हैंठ

मंटो के दस्तावेज में हिंदू-मुस्लिम दंगों का क्रूरतम चेहरा

मंटो जब 1948 में लाहौर पहुंचे तो लंबे समय तक बेचैन रहे. वो बताते हैं कि “मुहाजिर और गैर-मुहाजिर धड़ाधड़ अपने असर और रसूख से कारखाने और दुकानें एलॉट करा रहे थे. मुझे मश्विरा दिया गया मगर मैंने उस लूट खसोट में हिस्सा नहीं लिया. तबीयत में उकसाहट पैदा हुई कि लिखूं, लेकिन बैठा तो दिमाग को मुंतशिर पाया.

कोशिश के बावजूद हिंदुस्तान को पाकिस्तान से और पाकिस्तान को हिंदुस्तान से अलहदा न कर सका. मुहाजिरों के कैंप देखे. यहां खुद इंतिशार के रोंगटे खड़े देखे. किसी ने कहा अब तो हालात बहुत बेहतर हैं. मैं सोचने लगा कि ये हालात की बेहतरी है तो अबतरी मालूम नहीं कैसी होगी…. दो धारे बह रहे थे. एक जिंदगी का, एक मौत का.” मंटो को पढ़ते वक्त बार-बार मन करता है कि हम उन सारी किताबों को जला क्यों नहीं देते जो इंसान को इंसान से अलग करती हैं, उन सारे ठिकानों को हम उजाड़ क्यों नहीं देते जहां से इंसान को बांटने का कारोबार चलता है.

जब तक मर्द-औरत रहेंगे, मंटो जिंदा रहेंगे

मंटो ने एक जगह कहा था कि उनकी जिंदगी में तीन हादसे हुए थे. पहला तब जब 11 मई 1912 को उनका जन्म हुआ. दूसरा शादी और तीसरा हादसा उनका कहानीकार बनना था. ये हादसा उनकी मौत के साथ 18 जनवरी, 1955 को थम गया. मौत से याद आया कि बलराज मेनरा और शरद दत्त के संपादन में छपे उनके संकलन के पहले पन्ने पर लिखा है कि संकलन मंटो के पसंदीदा लेखक “मोपांसा” के नाम समर्पित है - “जिसके जिस्म की मौत सौ साल पहले हुई थी”. दूसरे शब्दों में कहें तो फ्रांस के महान कहानीकार "मोपांसा" जिंदा हैं और हमारे सआदत हसन मंटो भी जिंदा हैं. वो तब तक जिंदा रहेंगे जब तक रोटी और जिस्म की भूख रहेगी. जब तक मर्द और औरत रहेंगे.

(ये आर्टिकल सबसे पहले मई 2018 में प्रकाशित हुआ था. सआदत हसन मंटो के जन्मदिन पर आज इसे दोबारा प्रकाशित किया जा रहा है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 May 2018,11:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT