advertisement
बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक और नए फ्लेवर की फिल्में देने वाले फिल्ममेकर मणिरत्नम का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ. उन्होंने ‘बॉम्बे’ से लेकर ‘गुरु’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं.
फिल्मों में कदम रखने से पहले मणिरत्नम ने एक कंसल्टेंट के रूप में काम किया उसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘पल्लवी अनु पल्लवी’ से की जिसके बाद मणिरत्नम ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और साउथ और हिंदी फिल्मों में एक गहरी छाप छोड़ दी.
टाइम पत्रिका ने साल 2005 में पहली बार सर्वकालिक 100 महान फिल्मों की सूची में मणिरत्नम को जगह मिली थी. उन्हें 6 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं यही नहीं 2002 में भारत सरकार उन्हें पद्मश्री से भी नवाज चुकी है. मणिरत्नम की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कारों से नवाजा गया है.
मणिरत्नम अपने आने वाले प्रोजेक्ट में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ एक रोमांटिक ड्रामा बनाने जा रहे हैं. आपको बता दें इससे पहले भी मणिरत्नम अभिषेक और ऐश के साथ ‘गुरु’ और ‘रावण’ बना चुके हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस फिल्म को तमिल में भी बनाया जाएगा. पर्सनल लाइफ की बात करे तो मणिरत्नम ने साउथ की फेमस एक्ट्रेस सुहासिनी से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है नंदन. मणि का परिवार चेन्नई के अलवरपेट में रहता है जहां वो अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘मद्रास टॉकीज’ चलाते हैं.
यह भी पढ़ें: मणिरत्नम के साथ फिल्म करेंगी अदिति
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)