advertisement
एकता कपूर उन जानी-मानी हस्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. भले ही उनका जन्म बॉलीवुड के जाने माने स्टार जितेंद्र के घर में हुआ, लेकिन कम उम्र में ही वो टेलीविजन क्वीन बन गई. छोटे पर्दे के सीरियल्स को नई पहचान दिलाने में एकता कपूर बहुत बड़ा योगदान है.
एकता कपूर ने 1995 में ‘हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 5 बहनों की कहानी वाला ये सीरियल सुपरहिट शो था. जिसे घर-घर में देखा गया और पसंद किया गया.
इसके बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहानी घर घर’ की एकता कपूर ने उन सीरियल में शामिल हो गए, जिन्होंने इंडियन टेलीविजन को नई पहचान दी. एकता ने हर किरदार को दर्शकों के दिल से मानों इस तरह जोड़ दिया था कि टीवी पर दिख रहा कलाकार उनके घर का सदस्य हो. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने 2001 से 2005 तक बेस्ट सीरियल का इंडियन टेलिविजन अकादमी अवॉर्ड जीता था. 8 सालों तक चले इस सीरियल के 1800 से ज्यादा एपिसोड दिखाए गए थे.
साल 2000 में आए एकता के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में साक्षी तंवर के किरदार को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं. एक आदर्श बहू का किरदार निभाने वाली साक्षी को देखकर लोग अपने बेटे के लिए वैसी ही आदर्श बहू ढूढ़ते थे.
2001 में शुरू हुआ ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग और प्रेरणा की कहानी ने फिजाओं में प्यार भर दिया सास-बहू, पति-पत्नी के रिश्तों को दर्शाता ये सीरियल घर-घर की पसंद बन गया. अनुराग और प्रेरणा लोगों के फेवरेट बन गए. प्रेरणा का किरदार निभा रही श्वेता तिवारी को इस सीरियल ने रातों रात स्टार बना दिया. इस सीरियल के 1483 एपिसोड दिखाए गए.
2015 में एकता ने सास बहू के ट्रेंड को छोड़ा और नागिन ट्रेंड को शुरू किया. इस सीरियल को भी दर्शकों का प्यार मिला और ये हिट साबित हुआ. शो की डिमांड इतनी थी कि इस सीरियल की कई सीरीज बनाई गईं. सिर्फ सीरियल ही नहीं एकता कपूर ने कई फिल्में बनाई हैं, इसके साथ ही डिजिटल वर्ल्ड के कई वेब सीरीज से भी जुड़ी हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)