advertisement
बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है. अपने टैलेंट के बलबूते, किस्मत के पन्नों पर कामयाबी की दास्तां लिख चुके फरहान सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं. बल्कि, राइटर, डायरेक्टर, सिंगर और एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म 'दिल चाहता है' जैसे यूथ बेस्ड सब्जेक्ट हो या फिर फिल्म 'लक्ष्य' जैसे संजीदा मुद्दे फरहान ने अपनी कलम से दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर हर तरह का जायका परोसा.
फिल्ममेकर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले फरहान की पर्सनालिटी और लुक्स को देखते हुए दर्शक ख्वाहिश भरी निगाहों से स्क्रीन पर फरहान के दीदार का इंतजार करने लगे. साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ ने दर्शकों की ये तमन्ना भी पूरी कर दी. इस फिल्म में फरहान की बेहतरीन एक्टिंग और सिंगिंग ने लोगों को उनका कायल बना दिया. यही नहीं इसके बाद फरहान ने अपनी बहन जोया अख्तर की फिल्म 'लक बॉय चांस' में भी काम किया, जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई.
यह भी पढ़ें: शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने वाले हैं फरहान अख्तर!
यह भी पढ़ें: आइटम नंबर की कोरियोग्राफी क्वीन हैं फराह खान, दिए ये हिट गाने
फरहान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'रॉक ऑन' से सिंगिंग की शुरुआत की. इस फिल्म में फरहान ने 5 गाने गाए थे. फिल्म 'तुम हो तो' गाना आज भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल होता है. यही नहीं फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में फरहान का गाया हुआ गाना 'सेनोरिटा' ने म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा दिया.
इसी फिल्म में जावेद अख्तर की कविताओं को जब फरहान ने अपने अंदाज में पढ़ा तो उनकी मदहोश कर देने वाली आवाज से ये साफ जाहिर हो रहा था कि उन्हें ये तलफ्फु़ज़ विरासत में मिला है.
अपने पिता जावेद अख्तर से विरासत में मिली इस धरोहर को फरहान ने पर्दे पर बखूबी उतारा. दिल चाहता है, रॉक आन, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, डॉन-2, तलाश जैसी फिल्मो की स्क्रिप्ट लिखकर फरहान ने खुदको मल्टीटैलेंटेड स्टार साबित कर दिया था.
एक्टिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के अलावा फरहान ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर बनाया अपने दोस्त रितेश सिधवानी के साथ एक प्रोड्क्शन हॉउस एक्सल एंटरटेनमेंट की शुरुआत की जिसके बैनर तले फुकरे, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्में बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन जुटाया.
यह भी पढ़ें: महेंद्र कपूर: वो आवाज जिसने देशभक्ति और रूमानियत में डाल दी जान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)