Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब धर्मेंद्र ने जया से पूछा- तुम हिरोइन हो, तुम्हारी उम्र क्या है?

जब धर्मेंद्र ने जया से पूछा- तुम हिरोइन हो, तुम्हारी उम्र क्या है?

1971 में फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Updated:
1971 फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 
i
1971 फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 
फोटो:  द क्विंट 

advertisement

तुम हिरोइन हो? तुम्हारी उम्र क्या है? नाजुक सी शर्मीली जया भादुड़ी से ये सवाल उनकी पहली फिल्म गुड्डी (1971) के सेट पर किसी और ने नहीं बल्कि सुपरस्टार धर्मेंद्र ने किया था.

फिल्म गुड्डी (1971) के सेट पर पहली बार धर्मेंद्र और जया भादुड़ी की मुलाकात हुई थीफोटो:द क्विंट 

ऋषिकेश मुखर्जी की इस कॉमेडी ड्रामा में जया भादुड़ी का ऑनस्क्रीन किरदार उनके असल व्यक्तित्व से बहुत अलग नहीं था. चमकीली आंखों वाली भोली सी गुड्डी और जया भादुड़ी में बहुत समानताएं थीं.

फिल्म गुड्डी के सेट पर धर्मेंद्र और जया फोटो: Twitter 

और खास बात तो ये हुई कि इसी फिल्म के सेट पर जया भादुड़ी की मुलाकात उस इंसान से भी हुई जिसके साथ उन्होंने पूरी जिदगी बिताने का फैसला लिया. जी हां हम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ही बात कर रहे हैं, वैसे तो उन्होंने जया की पहली फिल्म में कैमियो ही किया , पर पहली ही मुलाकात में उनके बीच एक रिश्ता सा बन गया, जिसके दो साल बाद ही 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

अमिताभ बच्चन के साथ जयाफोटो: Twitter
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जया भादुड़ी ने एक के बाद कई सुपरहिट फिल्में कीं और पर्दे पर अपनी पहचान बनाई, उनकी ऐसी ढेरों फिल्में हैं जो आज भी दर्शकों के जेहन में बसती हैं , परिचय (1972),अभिमान (1973) कोरा कागज (1974), मिली (1975), चुपके चुपके (1975), शोले (1975), सिलसिला (1981) जैसी फिल्में जया की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं. जया का ये गाना आज भी यंगस्टर्स की पहली पसंद है.

जब जया भादुड़ी अपने करियर की ऊंचाई पर थीं और हर फिल्म में अपनी नई पहचान छोड़ते हुए सफलता और प्रतिष्ठा हासिल कर रही थीं, तब उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपना घर संभालने का फैसला लिया, क्योंकि उस समय उनके बच्चे श्वेता और अभिषेक उनकी प्राथमिकता थे और उन्होंने सब कुछ छोड़कर अपने बच्चों को समय देने का निर्णय लिया.

अभिषेक बच्चन और  श्वेता बच्चन के साथ जया (फोटो:Instagram/@bachchan)

जया ने अपने फिल्मी करियर को कभी समझौते की तरह नहीं लिया और कई साल बाद 1998 में गोविंद निहलानी की फिल्म ‘हजार चौरासी की मां’ से वापसी की और फिर ‘कभी खुशी कभी गम’ , ‘कल हो न हो’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी से फिर एक बार साबित कर दिया की जया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.

यह भी पढ़ें: जया बच्चन होंगी सबसे अमीर सांसद, 62 करोड़ के तो सिर्फ हीरे-जेवरात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2019,08:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT