Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेलानिया ट्रंप: एक मॉडल, जो अमेरिका की सबसे पावरफुल महिला बन गई

मेलानिया ट्रंप: एक मॉडल, जो अमेरिका की सबसे पावरफुल महिला बन गई

16 साल की कम उम्र में ही मेलानिया ने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू कर दिया था

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Published:
मेलानिया ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी 
i
मेलानिया ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी 
(फोटो: Flickr/disneyABC)

advertisement

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप शुक्रवार को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. कभी मॉडल रहीं मेलानिया फिलहाल अमेरिका की सबसे पावरफुल महिला हैं.

मेलिनाया आज अमेरिका की फर्स्ट लेडी हैं, लेकिन उनका जन्म स्लोवेनिया में हुआ था. 16 साल की कम उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू कर दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टेन जर्को ने मेलानिया में एक 'मॉडल' को खोजा था

टुडे डॉटकॉम में छपी खबर के मुताबिक, स्लोवेनियन फोटोग्राफर स्टेन जर्को ने मेलानिया में एक 'मॉडल' को खोजा था.

‘वो जनवरी 1987 की बात है, जब मैं फैशन शो से पहले घर गया था. फेस्टिव हॉल की सीढ़ियों पर, मैं एक लड़की को देखा. वो एकदम अलग आंखों वाली लंबे बालों वाली एक सुंदर लड़की थी.’
स्टेन जर्को, स्लोवेनियन फोटोग्राफर

जर्को के साथ ही मेलानिया ने अपना पहला प्रोफेशनल फोटोशूट किया था. फोटोग्राफर के मुताबिक, मेलानिया शुरू में कैमरे के सामने काफी शर्मीली थीं, लेकिन धीरे-धीरे वो इसे लेकर कम्फर्टेबल हो गईं. मेलानिया ने 'फैशन के मक्का' मिलान और पेरिस में भी मॉडलिंग की है.

1998 में डोनाल्ड ट्रंप से मिली थीं मेलानिया

मेलानिया मॉडलिंग के लिए अमेरिका आई थीं. साल 1998 में न्यूयॉर्क के एक क्लब में डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई थी. इन दोनों ने 2004 में सगाई करने के बाद 22 जनवरी, 2005 को शादी कर ली.

ये भी देखें: कैसे करें अपनी कार की AC का मेंटेनेंस, जानिए BTech बबुआ से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT