advertisement
मिर्जा असद उल्लाह खान जिसे दुनिया मिर्जा गालिब के नाम से जानती है, गजल और शायरी की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाते हैं. 5 बरस की उम्र में सर से पिता का साया उठ गया, मुगल दरबार की सरपरस्ती मिली तो शायर बन गए.
गालिब लिखने वालों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि गालिब अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन से कम नहीं थे.
दर्द, गम तिशनगी हिज्र, मोहब्बत, जो कुछ भी उन्होंने जिया, लफ्जों की कश्ती में वक्त के साहिल पर छोड़ दिया.
हर मंजर को देखने का उनका अपना ही नजरिया था.
पैसे की तंगी को भी गालिब ने कलाम बना दिया.
गालिब को इस बात का मलाल था कि लोग उनके शेरों के साथ अपनी बात जोड़कर कह दिया करते थे. अक्सर उनके लिखे कलाम गुम जाया करते थे, नवाब जियाउद्दीन खान और नवाब हुसैन मिर्जा गालिब का कहा लिख लिया करते थे. उनके घर लूट गए और कई नायाब कलाम भी जाते रहे.
गालिब ने शराब को हमसफर माना, वह कहते हैं:
हालांकि खुदा की इबादत में उन्होंने यह भी कहा:
" न था कुछ तो खुदा था. कुछ ना होता तो खुदा होता; डुबोया मुझको होने ने. ना होता मैं तो क्या होता.''
गालिब को इश्क से भी मोहब्बत थी.
गालिब की बेगम उमराव का इंतकाल हुआ, तो गालिब और भी गमजदा हो गए, उसका मारना जिंदगी भर ना भूलुंगा. खुद को समझाते रहे कि किसी के मरने का गम वह करें, जो आप ना मरे. ‘’उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक वह समझते हैं बीमार का हाल अच्छा है. हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन दिल को खुश रखने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है.
शायद यही ऑल इज वेल का लॉजिक रहा होगा.
गालिब हर दौर के पसंदीदा शायर रहे हैं. आज भी उनके चाहने वालों की इंतेहा है. मशहूर राइटर गुलजार साहब खुद को गालिब का मुलाजिम कहते हैं. उन्होंने गालिब की याद में बल्लीमारान का मोहल्ला लिखी है. जिसमें वो गालिब से कहते हैं, "गली कासिम में आकर रुक गया हूं मिर्जा नोशा, जमाना हर शै में पढ़ रहा है तुम्हारे सब सुखन गालिब, समझते कितना है यह वह जाने या तुम समझो.''
आज के दौर के मशहूर लेखक जावेद अख्तर गालिब को हिंदुस्तान का नायाब नुमाइंदा मानते हैं वह कहते हैं, 'हिंदुस्तान से बाहर गालिब हो ही नहीं सकता.'
गालिब हिंदुस्तान के फलसफे हिंदुस्तान की तारीख और फारसी मुगल कल्चर की ऐसी बेजोड़ और कमाल की सिंथेसिस है, जिसकी और एक ही मिसाल है और वह है ताजमहल. ''इमा मुझे रोके हैं खींचे है मुझे कुफ्र, काबा मेरे पीछे है कलीसा मेरे आगे. या फिर " जला है जिस्म जहां दिल भी जल गया होगा ,कुरेदते हो राख ,जुस्तजू क्या है." यह दोनों बातें कोई हिंदुस्तानी ही लिख सकता है.
15 फरवरी 1869 को गालिब ने दुनिया को उसके हाल पर छोड़कर अलविदा कह दिया. उनकी गजलें उनके कलाम ,उनकी शायरी दिल के भीतर और बाहर की महफिलों को हमेशा रोशन करती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: ‘हुई मुद्दत कि गालिब मर गया पर याद आता है...’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)