Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में...’, राहत इंदौरी के 10 यादगार शेर

‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में...’, राहत इंदौरी के 10 यादगार शेर

11 अगस्त को आशिकी, हुकूमत, जिंदगानी पर सैंकड़ों नज्म छोड़ गए राहत इंदौरी ने अपनी आखिरी सांसे लीं.

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Updated:
‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में...’, राहत इंदौरी के 10 यादगार शेर
i
‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में...’, राहत इंदौरी के 10 यादगार शेर
null

advertisement

'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है'- राहत इंदौरी की ये पंक्तियां तमाम प्रदर्शनों, अवसरों पर शासन-प्रशासन के खिलाफ अपने 'हक-हकूक की आवाज' बनकर गूंजी. अब ऐसी नई पंक्तियां दोबारा सुनने को नहीं मिलेंगी. 11 अगस्त को आशिकी, हुकूमत, जिंदगानी पर सैंकड़ों नज्म छोड़ गए राहत इंदौरी ने अपनी आखिरी सांसे लीं.

उर्दू जबान के मशहूर शायर राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को हुआ था. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई इंदौर से ही की. इसके बाद उन्होंने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से उर्दू साहित्य से एमए पूरा किया.

राहत साहब ने मुशायरों और कवि सम्मलनों के जरिए देश और दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीता. शायरी करने के अलावा राहत इंदौरी ने कई फिल्मों के लिए गाने भी लिखे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2020,06:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT