Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सफदर हाशमी: दबे-कुचलों की आवाज बना, जिसे बीच सड़क पर मार दिया गया

सफदर हाशमी: दबे-कुचलों की आवाज बना, जिसे बीच सड़क पर मार दिया गया

सफदर हाशमी जो नाटकों के जरिए लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश करते थे

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Updated:
सफदर हाशमी जो नाटकों के जरिए लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश करते थे
i
सफदर हाशमी जो नाटकों के जरिए लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश करते थे
फोटो: Jana Natya Manch)

advertisement

आज से 31 साल पहले 1 जनवरी, 1989 को साहिबाबाद में नुक्कड़ नाटक करते समय उस पर हमला किया गया. अगले दिन उसने दम तोड़ दिया. उसे इसलिए मार डाला गया, क्योंकि वह दबे-कुचले लोगों की आवाज बन गया था. नाटकों के जरिए लोगों में जागरूकता ला रहा था. वह महज 34 साल का था. वह कोई और नहीं, सफदर हाशमी था, जिसे उसके मूल्यों की खातिर सरेआम सजा मिली. उन मूल्यों की सजा, जिनके लिए वह सारी जिंदगी लड़ता रहा.

सफदर की कोई एक पहचान नहीं है. वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्हें बेशक असल पहचान 'रंगकर्मी' के रूप में मिली, लेकिन वह साथ में निर्देशक, गीतकार और लेखक भी थे. यह उनके करिश्माई व्यक्तित्व और लोगों से उनके जुड़ाव का असर ही है कि उस घटना के बाद आज भी हर साल एक जनवरी को भारी तादाद में लोग इकट्ठा होकर उन्हें याद करते हैं.

सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर नुक्कड़ नाटकों के लिए चर्चित सफदर हाशमी ने 1978 में जन नाट्य मंच (जनम) की स्थापना की थी, जिसके जरिए वह मजदूरों की आवाज को हुक्मरान तक पहुंचाने का बेड़ा उठाए हुए थे. जिस दिन उन पर हमला हुआ, वह उस दिन भी साहिबाबाद में नुक्कड़ नाटक ‘हल्ला बोल’ का मंचन कर रहे. उसी वक्त एक स्थानीय नेता ने अपने गुर्गों के साथ उन पर हमला कर दिया.
नुक्कड़ नाटक करते हुए सफदर हाशमीफोटो: Wikimedia

प्रख्यात नाट्य निर्देशक हबीब तनवीर कहा करते थे,

“आज के दौर में सफदर हाशमी जैसे युवाओं की सख्त जरूरत है, जो समाज को बांध सके. वैसे, किसी भी दौर में सफदर होना आसान नहीं है.”

सफदर हाशमी के बड़े भाई और इतिहासकार सोहेल हाशमी ने मीडिया को बताया, "हां, मेरे भाई को मार डाला गया. क्यों? क्योंकि वह जिंदगीभर उन मूल्यों के लिए लड़ा, जिनके साथ हम बड़े हुए थे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एम एफ हुसैन ने सफदर को श्रद्धांजलि देते हुए ये पेंटिंग बनाई थी. (फोटो: Aakash Joshi)

यह पूछने पर कि जिस दौर में सफदर को मार डाला गया, वह दौर आज के दौर से कितना अलग था? इस पर उन्होंने कहा,

“सफदर की हत्या के बाद जब हमने ‘सहमत’ संगठन की स्थापना की थी, उस वक्त असहिष्णुता बढ़नी शुरू हुई थी, लेकिन अब वही असहिष्णु ताकतें सत्ता पर काबिज हैं, जो अलग विचार वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते.”

सोहेल हाशमी ने आगे कहा, "उस वक्त फिल्म 'द फायर' की शूटिंग रुकवा दी गई थी. हबीब तनवीर के नाटकों पर हमले कराए गए. उस दौर के बाद से यह सब बढ़ा ही है. फर्क सिर्फ इतना है कि उस वक्त वे ताकतें सत्ता में नहीं थीं, लेकिन अब ये लोग सत्ता में हैं, जो भी इनसे असहमति जताते हैं, वे उनको निशाने पर ले लेते हैं."

'चरणदास चोर' नाटक के लिए मशहूर हबीब तनवीर ने बिल्कुल सही कहा था कि किसी भी दौर में सफदर हाशमी होना आसान नहीं है. सफदर के जनाजे में 15,000 से ज्यादा लोग जुटे थे. यह इस बात का सबूत है कि सफदर सीधे लोगों के दिलों में बस गए थे. भारत के लोग अभिव्यक्ति की आजादी चाहते हैं, उन्हें तानाशाही, फासीवाद बिल्कुल पसंद नहीं. देश का इतिहास इसका गवाह है.

इनपुट: IANS

यह भी पढ़ें: कादर खान: गुमनामी से निकलकर बॉलीवुड में छाने वाला बेमिसाल एक्टर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jan 2019,10:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT