ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन मंत्री पद की चाह रखते हैं चाचा शिवपाल

शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव मंत्री बनने के लिए कहेंगे तो वह इससे इंकार नहीं करेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव का अपने भतीजे और राज्य के सीएम अखिलेश यादव से मनमुटाव जग जाहिर है. शिवपाल चुनाव में पार्टी के प्रचार में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन, उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पार्टी की जीत के बाद अखिलेश यादव मंत्री बनने के लिए कहेंगे तो वह इससे इंकार नहीं करेंगे. गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर के अलावा कहीं भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग पार्टी बनाने की बात भी कही थी

शिवपाल यादव की नाराजगी इस बात से भी जाहिर होती है कि वह चुनाव के बाद अलग पार्टी बनाने की बात भी कह चुके हैं. हालांकि, इस पर मुलायम सिंह यादव ने सफाई देते हुए कहा था कि नाराजगी में शिवपाल ने अलग पार्टी की बात कही होगी, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे. इसके बाद शिवपाल ने भी मुलायम की हां में हां मिलाई थी.

स्वीकार की अखिलेश की 'बादशाहत'

राजनीति के जानकार शिवपाल के मंत्री बनने की इच्छा को उनके अखिलेश की 'बादशाहत' स्वीकार करने के तौर पर देख रहे हैं. अखिलेश के पार्टी अध्यक्ष बनने से पहले शिवपाल अखिलेश के सीएम रहते उनकी कैबिनेट में कोई भी जिम्मेदारी न लेने की बात कह चुके हैं. लेकिन, अब इस मोड़ पर आकर मंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने वाला बयान उनके नरम तेवरों की तरफ ही इशारा कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें