ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी नेता ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया ‘आतंकवादी’

एसपी नेता ने कहा, ‘गुजरात के जादूगरों (पीएम मोदी-अमितशाह) को अपनी रोजी-रोटी के लिए दूसरा धंधा अपनाना चाहिए’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी महासमर अब पूरी तरह से 'महाभारत' का रूप लेता जा रहा है. अपने बयानों और भाषणों की भाषा की वजह से सभी पार्टियों के नेता चर्चा में हैं. रविवार को पीएम के 'कब्रिस्तान' वाले बयान पर बवाल शुरू ही हुआ था कि एसपी नेता राजेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'आतंकवादी' की संज्ञा दे डाली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों आतंकवादी हैं. उत्तर प्रदेश में गुजरात के दो जादूगर जोर-शोर से घूम रहे हैं. इनको लगता है कि यूपी का मतदाता राजनीति नहीं जानता और उसको गुमराह किया जा सकता है. लेकिन यहां का मतदाता राजनीति की मर्यादा के विरुद्ध काम करने की अनुमति नहीं देगा. जादूगरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए दूसरा धंधा अपनाना चाहिए.
राजेंद्र चौधरी, एसपी नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'झूठ बालने में संकोच करें पीएम'

चौधरी ने कहा कि दिल्ली के शीर्ष पद पर काबिज लोगों को लगता है कि वे जो कहते हैं वो अकाट्य है, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि उनके कहने का यहां कोई मतलब नहीं है. मोदी कहते हैं कि प्रदेश में विकास नहीं हुआ है, लेकिन इसका आधार क्या है? इसका जवाब भी उनको देना चाहिए. यह ताज्जुब की बात है कि एक प्रधानमंत्री को सरासर झूठ बोलने में जरा भी संकोच नहीं है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की राजनीति संकीर्णता से ओत-प्रोत है. उन्हें लगता है कि हिंदू और मुसलमान उसकी सांप्रदायिक सोच और इरादे को नहीं समझते, लेकिन उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता का कोई स्थान नहीं है.

इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें