ADVERTISEMENTREMOVE AD

FB Live: बरखा ने टटोला अयोध्‍या की नई पीढ़ी का मन-मिजाज

यूपी चुनावों में अयोध्या के युवा क्या सोचते हैं. बरखा दत्ता ने एक जिम में जाकर लोगों से बात की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब भी हम अयोध्या के बारे में सोचते हैं, तो हमें राम मंदिर का मुद्दा ध्यान में आता है. लेकिन अब अयोध्या में वोटर्स की पूरी एक नई जेनरेशन है, जो बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय पैदा भी नहीं हुई थी.

द क्विंट पहुंचा अयोध्या के एक जिम में और युवाओं से बात कर उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की.

यूपी चुनावों में अयोध्या के युवा क्या सोचते हैं. बरखा दत्ता ने एक जिम में जाकर लोगों से बात की.
(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

वो चुनावों से क्या उम्मीद रखते हैं, उन्हें अपने नेताओं से क्या अपेक्षाएं हैं, यह जानने के लिए हम रुके अयोध्या की पैराडाइज जिम में. आपको बता दें कि अयोध्या में केवल 2 ही जिम हैं.

यूपी चुनावों में अयोध्या के युवा क्या सोचते हैं. बरखा दत्ता ने एक जिम में जाकर लोगों से बात की.
(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

ज्यादातर युवाओं का रुझान नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिखा. उनके मुताबिक इस बार चुनाव में बीजेपी नहीं, बल्कि मोदी के नाम पर ही वोट मिलेगा.

यूपी चुनावों में अयोध्या के युवा क्या सोचते हैं. बरखा दत्ता ने एक जिम में जाकर लोगों से बात की.
(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

अगर आपका ध्यान दीवार पर लगे इन पोस्टर्स पर जाता है, तो हम आपको बता दें कि यहां भगवान हनुमान का भी पोस्टर मौजूद है. दरअसल इस बारे में पूछने पर हमें बताया गया, ‘चूंकि हम अयोध्या में रहते हैं, इसलिए धार्मिक होना स्वाभाविक है. लेकिन बाहर कॉम्‍प‍िटि‍शन के लिए हमें इंटरनेशनल बनना होगा, जिसके लिए हमें इंटरनेशनल बॉडी चाहिए.’

यूपी चुनावों में अयोध्या के युवा क्या सोचते हैं. बरखा दत्ता ने एक जिम में जाकर लोगों से बात की.
(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

वीडियो में देखें कि अयोध्या की एक नई पीढ़ी चुनावों, नेताओं और उनसे उम्मीदों पर क्या सोचती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×