ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Exit Polls: मणिपुर में कांग्रेस, गोवा-उत्तराखंड में बीजेपी को बढ़त

मणिपुर में बीजेपी बना सकती है पहली बार सरकार, गोवा-उत्तराखंड में जीत के करीब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस को मिलीजुली बढ़त मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में भाजपा को 46 से 53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस को 12 से 21 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

मणिपुर में बीजेपी बना सकती है पहली बार सरकार, गोवा-उत्तराखंड में जीत के करीब

लेकिन, इंडिया टीवी-सी वोटर का सर्वे भाजपा और कांग्रेस के बीच बराबर की टक्कर मान रहा है. न्यूज24-टुडे-चाणक्य के एग्जिट पोल में भाजपा को 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से दो सीटें जाती दिखाई गई हैं.


ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा में भी बीजेपी को बढ़त

गोवा में भाजपा की सीटें घट सकती हैं, लेकिन इसके दोबारा सत्ता में आने की संभावना जताई जा रही है. पहली बार चुनाव लड़ रही आप के भी राज्य में खाता खोलने की उम्मीद है.

मणिपुर में बीजेपी बना सकती है पहली बार सरकार, गोवा-उत्तराखंड में जीत के करीब

इंडिया टीवी-सी. वोटर के सर्वे के मुताबिक, 40 सीटों वाले गोवा विधानसभा में भाजपा को 15-21 सीटों पर जीत मिल सकती है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं है, उसे 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं. आप के हिस्से चार सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

इंडिया न्यूज-एमआरसी के एग्जिट पोल में हालांकि त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस सर्वे में भाजपा को 15 सीटों, कांग्रेस को 10 सीटों, आप को सात सीटों और अन्य दलों को आठ सीटों पर जीत मिल सकती है.

0

मणिपुर में कांग्रेस की वापसी?

मणिपुर में भाजपा के पहली बार सरकार बनाने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. हालांकि कुछ सर्वे कांग्रेस के पक्ष में भी आए हैं.

मणिपुर में बीजेपी बना सकती है पहली बार सरकार, गोवा-उत्तराखंड में जीत के करीब

इंडिया टीवी-सी वोटर के सर्वेक्षण के अनुसार, 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में भाजपा को 25 से 31 सीटें मिल सकती हैं. इस आधार पर भाजपा पहली बार इस राज्य में सरकार बनाने के करीब पहुंच सकती है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस को 17 से 23 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में नौ से 15 सीटें जा सकती हैं.

वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस दोबारा सत्ता अपने पास रखने में सफल हो सकती है. इस सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को 30 से 36 सीटें और भाजपा को 16 से 22 सीटें मिल सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×