ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 राज्यों में वोट के रुझान क्या कह रहे हैं, जानिए बेहद खास बातें

5 राज्यों के चुनाव नतीजे किस ओर इशारा कर रहे हैं, राजनीतिक पार्टियों पर कैसे पड़ेगा असर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

5 राज्यों के रुझान


  • ताजा रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में बीजेपी को रिकॉर्ड बहुमत मिलता दिख रहा है.
  • पंजाब में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है. जीत का दावा कर रही आम आदमी पार्टी कांग्रेस की सीटों के आसपास भी नजर नहीं आ रही है.
  • गोवा-मणिपुर में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. मणिपुर में इरोम शर्मिला चुनाव हार चुकी हैं, वहीं गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर भी चुनाव हार चुके हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायने

  • यूपी में बीजेपी को रिकॉर्ड बहुमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी कामयाबी होगी. राज्य में सरकार बनाने के अलावा बीजेपी को राज्यसभा में भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा.
राज्यसभा में बीजेपी को बिल पास कराने के लिए अब ज्यादा विरोध नहीं झेलना पड़ेगा. हालांकि सीएम पद के उम्मीदवार का चुनाव करने में बीजेपी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.

बीजेपी-संघ के करीबी को ही सीएम पद मिलने की संभावना ज्यादा है.

  • पंजाब में एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार आने से कांग्रेस राहत की सांस लेगी. पिछले ज्यादातर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली है. ऐसे में पार्टी के लिए ये जीत अहम साबित हो सकती है. केजरीवाल, दिल्ली के अलावा पंजाब में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में थे. अब वो अपनी कोशिशों पर लगाम कसकर दिल्ली नगर निगम चुनावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
0
  • उत्तराखंड में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है वोट शेयर के मामले में भी बीजेपी दूसरी पार्टियों से काफी आगे है. यूपी की तरह ही उत्तराखंड में बीजेपी की तरफ से कई नेता सीएम की उम्मीदवारी के लिए दमखम रखते हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व के लिए एक उम्मीदवार चुनने में काफी मुश्किल हो सकती है.
कांग्रेस सीएम हरीश रावत की साख इस हार से खराब हुई है, हरिद्वार ग्रामीण सीट से रावत हार गए हैं. आपको बता दें कि हरीश रावत को सीएम बनाने के बाद ही कांग्रेस का एक धड़ा बीजेपी में शामिल हो गया था, जिसमें विजय बहुगुणा जैसे बड़े नाम भी शामिल थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • गोवा में सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर की हार से बीजेपी जरूर सदमे में होगी. रक्षा मंत्री और राज्य के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर का सूबे से दूर जाना भी बीजेपी के लिए नकारात्मक साबित हुआ है. फिलहाल कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर है. वोट शेयर के मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे है. किसी को भी बहुमत नहीं मिलने पर दोनों पार्टियों की निगाहें छोटे दलों के और निर्दलीय उम्मीदवारों पर होगी.


  • मणिपुर में ओकराम इबोबी के खिलाफ लड़ रही सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला की बड़ी हार हुई है. बीजेपी यहां कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है हालांकि मणिपुर में भी बीजेपी का वोट शेयर कांग्रेस से ज्यादा है. बहुमत के 31 सीट अगर कोई पार्टी नहीं पाती है तो यहां भी सरकार बनाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों का सहारा होगा या अल्पमत की सरकार बनानी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×