हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला आरक्षण बिल: देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण, 140 करोड़ भारतीयों को बधाईः PM

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

Updated
महिला आरक्षण बिल: देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण, 140 करोड़ भारतीयों को बधाईः PM
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है. राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पर चर्चा होगी. उच्च सदन से पास होने के बाद विधेयक राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की उपलब्धियों पर चर्चा होगी.

एचडी कुमारस्वामी दिल्ली में गठबंधन पर अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) उत्तर प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी.

जम्मू में पहली बार एयर शो का आयोजन होगा. दो दिन तक चलने वाले आयोजन में एयरफोर्स की आकाशगंगा डेयरडेविल स्काई डाइविंग टीम और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम शामिल होंगी.

स्नैपशॉट
  • राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होगी.

  • जम्मू में पहली बार एयर शो का आयोजन होगा.

  • एचडी कुमारस्वामी दिल्ली में गठबंधन पर अमित शाह जेपी नड्डा से मिलेंगे.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी.

11:04 PM , 21 Sep

देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण: पीएम मोदी

राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा "हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई.

मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है.

संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:13 PM , 21 Sep

महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में 215 वोटों से पास, विपक्ष में एक भी वोट नहीं

महिला आरक्षण बिल लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी पास हो गया है. राज्यसभा में हुई वोटिंग में इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े. जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा.

9:57 PM , 21 Sep

महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में काउंटिंग शुरू

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:46 PM , 21 Sep

महिला आरक्षण पर राज्यसभा में बोल रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को एक विशेष सम्मान सिर्फ विधेयक पारित होने से मिल रहा है, ऐसा नहीं है बल्कि इस विधेयक के प्रति देश के सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच होना, ये हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देने वाली है. इसे सर्वसम्मति से पास करें.

“इस बिल से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा. यह सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच को भी दर्शाता है, जो महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा देगा.”

Published: 21 Sep 2023, 7:55 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×