Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस आज से जन संवाद यात्रा शुरू करेगी. 12 सितंबर तक कार्यक्रम चलेगा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सतना के चित्रकूट से पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. ये यात्रा 17-18 दिन में मध्यप्रदेश की 210 विधानसभा कवर करेगी.
एशिया कप (Asia Cup 2023) में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. ये मैच लाहौर में खेला जाएगा.
जेपी नड्डा सतना के चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे.
एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
महाराष्ट्र में कांग्रेस आज से जन संवाद यात्रा शुरू करेगी.
बिहार: अज्ञात हमलावरों ने सोनबरसा में एक व्यक्ति को गोली मारी
बिहार: अज्ञात हमलावरों ने सोनबरसा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना आई है. नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल निदेशक डॉ वरुण कुमार ने बताया, "उमेश नाम का मरीज भर्ती हुआ है. इसके दायें हाथ में और बायें तरफ सीने में गोली लगी है. मरीज इलाज किया गया है. मरीज की स्थिति गंभीर है."
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
Aditya L1 Launch: आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिक के सिद्धार्थ ने कहा कि, हम ऐसे इलाके में जा रहे जहां हमें कुछ पता ही नहीं कि वह कहां है... हमें उसे उस स्थान पर रखना है जहां सूर्य और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल एक समान हो... यह हर रोज 1440 तस्वीर भेजेगा... अभी पूरा भारत चंद्रयानमयी हो गया है और अब सूर्यमयी हो जाएगा... लोगों के वैज्ञानिक स्वभाव में बदलाव आ रहा है...
हरियाणा: गुरुग्राम में ITC ग्रैंड भारत की तस्वीर जहां आज G-20 की चौथी शेरपा बैठक शुरू हुई
विपक्ष अपना सुझाव दे, निर्णय नहीं: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बीजेपी नेता दिनेश शर्मा
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि, विपक्ष अपनी हार की व्यथा को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा... विपक्ष को लग रहा है कि PM मोदी सारे सुधार ला रहे हैं और बेमानी के सारे रास्ते बंद कर रहे हैं... चुनाव बार-बार कराना कितना बड़ा अपव्यय है... विपक्ष इसमें अपना सुझाव दे. वे पहले से अपना निर्णय क्यों दे रहे हैं?