कुछ लोग पीएम विश्वकर्मा योजना की आलोचना कर रहे: तमिलनाडु के राज्यपाल
विरुधुनगर: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे देश में, लंबे समय से, आज भी, कुछ लोग हर चीज को राजनीति की नजर से देखते हैं. कुछ लोग पीएम विश्वकर्मा योजना की आलोचना कर रहे हैं और इसे 'कुला कालवी थिट्टम' कह रहे हैं. मानो लोहार का बेटा या बेटी लोहार ही हो. ये वो लोग हैं जिन्होंने समाज को बांटकर रखा है. ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर आज भी हमारे देश की बहुत बड़ी बुनियाद बना रखी है, खासकर एससी और एसटी समुदाय के लोगों को दबाया गया. मैंने अखबार में पढ़ा कि दो साल पहले चुनी गई एक महिला अध्यक्ष को पद की शपथ नहीं लेने दी गई क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से आती हैं. और, हम गर्व से कहते हैं कि हम हैं सामाजिक न्याय के चैंपियन."
Cauvery Water Dispute: दोनों राज्यों को आयोग के निर्णय पर कार्य करना होगा- चिदंबरम
कावेरी जल मुद्दे पर कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा कि मैं तमिलनाडु से सांसद हूं इसलिए मैं तमिलनाडु की मांगों पर दबाव डाल सकता हूं, और कर्नाटक के संसद सदस्य भी कर्नाटक की मांगों पर दबाव डालेंगे. इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए एक आयोग है. दोनों राज्यों को आयोग के निर्णय पर कार्य करना होगा.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
पश्चिम बंगाल: कोलकाता के इलियट रोड इलाके में एक परफ्यूम गोदाम में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
Assam-Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय सीमा विवाद को लेकर बैठक, CBI से करवाई जाएगी मुकरोह गोलीबारी की जांच
असम-मेघालय सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के सरकारों के बीच बैठक हुई. मुकरोह गोलीबारी की घटना की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी. बैठक के बाद असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि चर्चा बहुत सौहार्दपूर्ण रही और हम आज कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सफल रहे हैं.
मुकरोह गोलीबारी की घटना की जांच के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दोनों राज्य सरकारें अब न्यायिक आयोग के बजाय मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध करेंगी और हम सीबीआई से अनुरोध करेंगे कि मामला गुवाहाटी या शिलांग में नहीं बल्कि किसी तटस्थ स्थान पर दर्ज किया जाए ताकि केंद्र सरकार की एजेंसी इस घटना की जांच कर सके.
Coonoor Accident: तमिलनाडु के कुन्नूर में बस हादसा, अब तक 8 लोगों की मौत- कई घायल
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए बस हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं. कोयंबटूर जोन डीआईजी सरवाना सुंदर ने ये जानकारी दी है. बता दें कि बस ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी, जिसमें 55 पर्यटक यात्रा कर रहे थे. घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
सीएम स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए 8-8 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.