Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
PM मोदी इंडोनेशिया में हो रहे 20वीं आसियान समिट में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर वो ASEAN देशों से व्यापार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
G20 निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखने पर विवाद हो गया है. विपक्षी दल इसे लेकर सरकार पर हमलावर हैं.
एशिया कप में सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.
आज देश के कई हिस्सों में कृष्ण जनमाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इसे लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
PM मोदी इंडोनेशिया में हो रहे 20वीं आसियान समिट में हिस्सा लेंगे
G20 निमंत्रण पत्र पर 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखे जाने पर विवाद
एशिया कप 2023: सुपर-4 में पाकिस्तान की बांग्लादेश से भिड़ंत
आज देश के कई हिस्सों में कृष्ण जनमाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा
सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु, कर्नाटक के बीच कावेरी जल वितरण विवाद पर 21 सितंबर को सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कर्नाटक के बांधों से कावेरी जल छोड़ने की मांग को लेकर तमिलनाडु सरकार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए 21 सितंबर की तारीख तय की.
इस मामले को 6 सितंबर को प्रकाशित कॉजलिस्ट से हटाए जाने के बाद यह मामला न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ के समक्ष रखा गया.
कर्नाटक सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में कहा कि उसने 2 सितंबर को एक समीक्षा याचिका दायर की है, जिसमें कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) द्वारा 29 अगस्त से शुरू होकर अगले 15 दिनों तक 5,000 क्यूसेक की दर से प्रवाह की प्राप्ति के बाद मात्रा को घटाकर 3,000 क्यूसेक प्रतिदिन करने की मांग की गई है.
इसमें कहा गया है कि कर्नाटक सरकार ने 29 अगस्त से 3 सितंबर के बीच अपेक्षित 30,000 क्यूसेक पानी के मुकाबले 37,869 क्यूसेक पानी सुनिश्चित किया.
(इनपुट-IANS)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)