ADVERTISEMENTREMOVE AD

नया साल आते ही छूट खत्‍म, अब दीजिए ATM-डेबिट कार्ड चार्ज

एटीएम से डेबिट कार्ड के जरिए पैसे निकालने पर करने पर 31 दिसंबर तक किसी तरह का चार्ज नहीं देना था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद इस फैसले के खिलाफ रहे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है. वजह है एटीएम और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज. बैंक अब एटीएम ट्रांजेक्शन पर पहले की तरह चार्ज वसूलेंगे.

आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाली फीस 31 दिसंबर तक माफ की गई थी. सरकार ने ऐलान किया था कि किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद आरबीआई की ओर से एटीएम से पैसे निकालने और अन्य कामों के लिए नए नियम लाए गए. लेकिन ट्रांजेक्शन फीस पर को लेकर कोई बयान नहीं आया. इसका मतलब है कि बैंक अब एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज वसूलेंगे.

0

कार्ड से ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 31 दिसंबर तक किसी तरह का चार्ज नहीं देना
पड़ रहा था लेकिन अब कार्ड से ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज लगेंगे.

आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि 1 जनवरी से मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) 1000 रुपये पर 0.5 फीसदी और 2000 रुपये पर 0.25 फीसदी फिक्स कर दिए जाएंगे. हालांकि व्यापारियों के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह ग्राहक को डिस्काउंट दे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी से पहले लगते थे ये चार्ज

नोटबंदी से पहले जो नियम लागू था, उसके मुताबिक लोग अपने डेबिट कार्ड के जरिए सेविंग अकाउंट से किसी भी बैंक के एटीएम से 3 ट्रांजेक्शन बिना किसी चार्ज के कर सकते थे.

उसके अलावा किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और ICICI बैंक 15 रुपये चार्ज ले रहे थे. इनके अलावा ज्यादातर बैंकों में प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये चार्ज लगते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें