ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी बैंकों के बाद अब कई प्राइवेट बैंकों ने भी सस्ता किया कर्ज

ICICI बैंक ने मानक ब्याज दरें 0.7 फीसदी कम कर दी हैं वहीं बंधन बैंक ने सबसे ज्यादा 1.48 फीसदी दरें घटा दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नए साल पर प्राइवेट और पब्लिक बैंको के लोन की बेस लेंडिंग दर का सस्ता होना जारी है. सरकारी बैंकों के बाद निजी बैंक भी ब्याज दर कम करने लगे हैं. इसका सीधा असर आपकी ईएमआई पर पड़ेगा जो कम होने जा रही है.

भारतीय स्टेट बैंक के बाद आईसीआईसीआई, बंधन, कोटक महिंद्रा, ओबीसी, देना, आंध्रा, पीएनबी, यूबीआई ने भी अपनी ब्याज दरें घटा दी हैं.

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंको में आईसीआईसीआई ने अपनी दरें 0.7 फीसदी कम कर दी हैं वहीं बंधन बैंक ने सबसे ज्यादा 1.48 फीसदी दरें घटा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आईसीआईसीआई की दर 0.7 फीसदी घटकर 8.20 फीसदी, देना बैंक 0.75 घटकर 8.55 फीसदी, ओबीसी 0.8 घटकर 8.60 फीसदी, आंध्रा बैंक 0.8 घटकर 8.65 फीसदी, बंधन 1.48 घटकर 10.52 फीसदी, एसबीआई 0.9 घटकर 8.00 फीसदी, पीएनबी 0.7 घटकर 8.45 फीसदी, यूबीआई 0.9 घटकर 8.65 फीसदी हो गई है.

बैंको के इस फैसले से देश के लाखों लोगों को होम, ऑटो और अन्य लोन सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था, "बैंको को गरीबों, निम्न और मध्यम वर्ग पर भी ध्यान देना चाहिए."

इस अपील के अगले दिन सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी लोन लेंडिंग रेट घटा दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें