ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के बाद 1000 और 500 के 97 पर्सेंट पुराने नोट वापस जमा

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 30 दिसंबर तक 14.97 लाख करोड़ रुपये सिस्टम में वापस आ चुके हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

8 नवंबर 2016 को पीएम के नोटबंदी के फैसले के बाद 30 दिसंबर 2016 तक बंद किए गए 1000 और 500 रुपये के करीब 97 पर्सेंट बैंकों में वापस आ चुके हैं. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 30 दिसंबर तक करीब 14.97 लाख करोड़ रुपये (220 बिलियन डॉलर) सिस्टम में वापस आ चुके हैं. नोटबंदी के समय देश में कुल नोटों में करीब 86 प्रतिशत 500 और 1000 के नोटों के रूप में थे. इस कारण लोगों को नोटबंदी की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.

सरकार को अंदाजा था कि नोटबंदी के फैसले के बाद करीब काले धन के 5 लाख करोड़ रुपये किसी काम के नहीं रहेंगे. लेकिन पूरा पैसा बैंकों में वापस आने पर सरकार का यह अंदाजा गलत साबित होता दिख रहा है. 

मोदी सरकार को बड़ा झटका

मोदी सरकार के लिए नोटबंदी का फैसला गले की फांस बन चुका है. इसका उदाहरण उनकी लखनऊ रैली में भी सामने आया, जब उन्होंने विपक्ष पर तो कई हमले किए, लेकिन नोटबंदी का एक बार भी जिक्र नहीं किया. शुरूआत में मोदी सरकार अपने इस फैसले को अपनी पॉपुलैरिटी के लिए भुनाना चाहती थी, लेकिन अब सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है.

फैसले के पक्ष में दिए ये तर्क

हालांकि मोदी सरकार ने अपने फैसले का बचाव करते हुए इसे कालाधन, जाली नोट, आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया सफल कदम बताया. नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने आम जनता से कैशलेस (नकद-मुक्त) लेनदेन करने की अपील की है. सरकार ने डिजिटल लेनदेन करने वालों के लिए छूट और इनामी की भी घोषणा की है. 30 दिसंबर को नरेंद्र मोदी ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भीम नाम का पेमेंट ऐप भी जारी किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×