ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के बाद अब तक 45% नए नोट ही सर्कुलेशन में आए

नए 6.97 लाख करोड़ रुपये के नोट में 5 लाख करोड़ रुपये तो 2,000 के नोटों में हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद 15.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे. लेकिन जब यह सवाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल से पूछा गया कि नोटबंदी के 73 दिन बाद 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट के बदले कितने नए नोट सर्कुलेशन में आए हैं, तो उनका जवाब था 9.2 लाख करोड़ रुपये.

18 जनवरी को उर्जित पटेल वित्तीय मामलों पर संसद की स्‍थायी समिति के सामने पेश हुए थे. उन्होंने कमेटी को बताया कि नोटबंदी के बाद से अब तक 9.20 लाख करोड़ रुपये के नोट सिस्‍टम में आए हैं.

आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक, कुल 15.44 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोटों को बैन किए जाने के बाद नई करेंसी में अब तक 60% राशि सिस्‍टम में वापस आई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

500-1000 रुपये के पुराने नोटों का सिर्फ 45.3% हिस्सा ही सिस्‍टम में लौटा

लेकिन उर्जित पटेल द्वारा पेश किए गए आंकड़े में नोटबंदी से पहले छोटे नोट (10, 20, 50, और 100 रुपये के नोट) के रूप में मौजूद 2.53 लाख करोड़ रुपये भी शामिल हैं. ऐसे में अगर 9.20 के लाख करोड़ रुपये में से 2.53 लाख करोड़ रुपये घटा दिया जाए, तो स्पष्ट होता कि अब तक करीब 6.97 लाख करोड़ रुपये के नए नोट ही सिस्‍टम में आए हैं.

इसका मतलब हुआ कि बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का सिर्फ 45.3% हिस्सा ही मार्केट में लौटा है.

एक और बात दिलचस्प है कि नए 6.97 लाख करोड़ रुपये के नोट में 5 लाख करोड़ रुपये 2,000 रुपये के नोटों में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें