ADVERTISEMENTREMOVE AD

एप्पल को पछाड़ गूगल नं 1, फेसबुक 9वां सबसे कीमती ब्रैंड

एपल पिछले 5 साल से नंबर एक की पोजिशन पर था, लेकिन इस बार बाजी गूगल ने मार ली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 2017 के टॉप वैल्यूएबल ब्रांड में गूगल ने नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. पिछले कुछ सालों से यह खिताब एप्पल के नाम था. लेकिन इस बार एप्पल खिसककर दूसरे नंबर पर आ गया है. वहीं इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. टॉप-10 लिस्ट में इंडिया की कोई भी कंपनी अपना स्थान नहीं बना पाई है.

गूगल कैसे बना नंबर वन

गूगल ने पांच साल तक चैंपियन रहे एप्पल को इस लिस्ट में पछाड़ दिया है. वैल्युएशन एंड कंसलटेंसी ब्रांड फाइनेंस की ओर से जारी की गई स्टडी के मुताबिक, गूगल की ब्रांड वैल्यू पिछले साल के 109.5 बिलियन डॉलर से 24 पर्सेंट ऊपर गई है. 2011 के बाद यह पहला मौका है जब गूगल ने यह मुकाम हासिल किया है. वहीं एप्पल की ब्रैंड वैल्यू पिछले साल के 145.9 बिलियन डॉलर से 107.1 बिलियन डॉलर पर आ गई है.

नंबर 2 पर एप्पल

पांच साल तक नंबर एक पर कब्जा जमाने वाला एप्पल इस बार नंबर दो की पोजिशन पर आया है. ब्रांड फाइनेंस के सीईओ डेविड हेह का कहना है कि अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ अपनी तकनीकी उपलब्धियों को हासिल करने के लिए एप्पल को जूझना पड़ा. इसके अलावा चीन की मार्केट में लोकल ब्रैंड से टक्कर लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

देखिए किस ब्रांड का कौन सा नंबर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×