ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी कंपनियों के शेयर खरीदने के इस साल आ रहे हैं कई मौके

साल 2017-18 में सरकारी कंपनियों के 72,500 करोड़ रुपये के शेयर लॉन्च किए जा रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप किसी सरकारी कंपनी के शेयर खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको इस साल कई मौके मिलेंगे. इनमें इंश्योरेंस और रेलवे की कई कंपनियां भी होंगी.

सरकार साल 2017-18 में करीब 72,500 करोड़ रुपये बाजार से उठाने की तैयारी कर रही है. इनमें तीन रेलवे फर्म, पांच बीमा कंपनी, आईटीसी और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कंपनियां भी हैं जिनमें सरकार की बड़ी भागीदारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साल 2017-18 में... हम 72,500 करोड़ रुपये का फंड बाजार से उठाकर टारगेट पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे.
विनिवेश सचिव, नीरज गुप्ता

बीमा कंपनी के माध्यम से 11,000 करोड़

पांच बीमा कपंनी (नेशनल इंश्योरेंस, ऑरियंटल इंश्योरेंस, न्यु इंडिया इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस) में सरकार अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी के शेयर बेचकर 11,000 करोड़ रुपये उठाएगी. इसके बाद पांचो बीमा कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 75 फीसदी रह जाएगी.

यह पांचो नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां है, जो मोटरसाइकिल, कार, हेल्थ, स्वास्थ्य, घर और कॉमर्शियल बीमा कराती हैं.

दूसरी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 15,000 करोड़

सरकार की साल 2017-18 में लार्सन एंड टुब्रो (L&T), एक्सिस बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान जिंक जैसी कंपनियों की हिस्सेदारी के बेचकर 15,000 करोड़ उठाने की योजना है.

लाइन में दूसरी कंपनियां भी हैं

माइनॉरिटी कंपनियों में डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेस्ट्स कंपनी (DIPAM), प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया (PDI), हिंदुस्तान प्रिफेव (HP), नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रकशन क्रॉप (NPCC), पवन हंस (PH) शामिल है. इनके माध्यम से 46,500 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में लॉन्च किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×